वीरों के सम्मान में बस सेवाएं आजादी के अमृत काल में प्रदेश सरकार जिन 11 अमर बलिदानी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में बस सेवाएं शुरू करने जा रही है। उसमें क्रांतिधरा मेरठ से लेकर बागी बलिया तक के अमर वीर बलिदानियों के नाम पर बसों के नाम रखे जाने हैं। 1857 की क्रांति के नायक मेरठ के अमर बलिदानी कदम सिंह, मथुरा के देवी सिंह, कानपुर के तात्या टोपे, नाना साहेब, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और बलिया के मंगल पांडेय के नाम तो शामिल हैं। साथ ही चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, भगत सिंह और बलिया के शेर कहे जाने वाले चित्तू पांडेय का नाम भी शामिल है।
यह भी पढ़ें
– School Holidays in August 2022 : अगस्त में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें चौरी-चौरा और काकोरी नाम रखने के प्रस्ताव परिवहन विभाग ने गोरखपुर तक चलने वाली बस सेवाओं को चौरी-चौरा सेवा, काकोरी-लखनऊ तक जाने वाली बसों को काकोरी सेवा का नाम देने का प्रस्ताव है।
यह भी पढ़ें
– Schools Teachers Gift : यूपी के सरकारी स्कूलों के टीचरों के लिए नई योजना, 6 लाख का होगा फायदा तीर्थों के नाम पर बसें मथुरा से लेकर मिर्जापुर तक के प्रमुख तीर्थो के नाम पर बसें संचालित करने का प्रस्ताव है। इसमें वाराणसी के लिए काशी विश्वनाथ सेवा, प्रयागराज के लिये संगमतीर्थ सेवा, मिर्जापुर के लिए विंध्यवासिनी सेवा, अयोध्या के लिए अयोध्या धाम सेवा, मथुरा के लिये गोकुल धाम सेवा, वृंदावन धाम सेवा और गोवर्धन धाम सेवा तथा गोरखपुर के लिए गोरखधाम सेवा की शुरुआत करने की तैयारी है।