चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सीएम योगी का एलान, यूपी में नहीं बढ़ेगे बिजली के दाम
राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष से मुलाकात करने गये उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा सिर्फ 10 मिनट में ही बाहर आ गये जबकि दूसरे डिप्टी सीएम केशव मौर्य आधे घंटे से भी ज्यादा वक्त तक अंदर रहे। बाहर निकले दिनेश शर्मा मीडिया के सवालों से बचते नजर आये वहीं, केशव प्रसाद मौर्य ने बेबाकी से सवालों का जवाब दिया। कहा कि संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री के साथ बैठक काफी अच्छी हुई है। हम 300 पार का लक्ष्य लेकर 2022 के विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabh Chunav 2022) की तैयारी में जुट गये हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने यूपी विधानसभा चुनाव में 300 प्लस सीटों पर जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि सरकार के 4 वर्षों के काम की बदौलत यूपी में फिर से कमल खिलेगा। बैठक से बाहर निकलते हुए कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह बैठक 2022 में बहुमत के पाने के लिए है। हमको भरोसा है कि हम 2022 में प्रचंड बहुमत हासिल करेंगे।