2021 में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र कालिया को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। दरअसल, सुरेंद्र कालिया लखनऊ का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। आरोप है कि हाल ही में उसने माफिया अजय सिंह के इशारे पर खुद पर गोली चलावा कर माफिया धनंजय सिंह को फंसाने की कोशिश की थी। यह मामला काफी चर्चा में रहा।
यह भी पढें:
UP Election 2022: गायत्री प्रजापति की पत्नी को सपा ने अमेठी से दिया टिकट, जगदीशपुर से रचना कोरी उम्मीदवार सुरेंद्र कालिया का आपराधिक इतिहास बालामऊ विधानसभा सीट से घोषित उम्मीदवार सुरेंद्र कालिया का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उनके खिलाफ लखनऊ के विभिन्न थानों में मामला दर्ज है। 13 जुलाई, 2020 को आलमबाग थाने में सुरेंद्र कालिया ने बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया था। जब इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि कालिया ने माफिया पूर्व विधायक अभय सिंह के इशारे पर धनंजय सिंह को फंसाने के लिए खुद पर हमले की साजिश रची थी। इस मामले का खुलासा होने के बाद सुरेंद्र कालिया परिवार सहित फरार हो गया था।
यह भी पढें: अखिलेश और शिवपाल के खिलाफ बसपा ने उतारा उम्मीदवार, सपा के गढ़ में हैरान करेंगे बसपा प्रत्याशियों के नाम विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज सुरेंद्र कालिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। लखनऊ पुलिस कई महीनों की अदालती कार्यवाही के बाद उसे लखनऊ लेकर आई थी। इसके पहले उसे अवैध पिस्टल रखने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जेल जाने के बाद सुरेंद्र कालिया जमानत पर छूट गया था। उसके खिलाफ लखनऊ के विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।