शक्ति संवाद में कही ये बात इस पत्र में प्रियंका गांधी ने लिखा है, ‘इस चिट्ठी के जरिये आपसे शक्ति संवाद स्थापित कर रही हूं। इतिहास के बड़े हिस्से में जो गुमशुदा है, वो महिला है। मेरा अटूट विश्वास है कि महिलाएं अगर घर चला सकती हैं तो देश भी चला सकती हैं। आपने पिछले दिनों कोरोना की मार सही और बढ़ती महंगाई की वजह से सिसकती रसोई का दर्द भी झेला। समाज में कोई भी विपदा आ जाए, उसकी सबसे ज्यादा कीमत महिलाएं चुकाती हैं। ऐसे में कांग्रेस चाहती है कि उप्र में सरकार बने जिसमें बिजली के बिल से लेकर बच्चों की फीस तक के बारे में फैसला महिलाएं करें। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने इस चुनाव में महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट दिया है ताकि हर कानून बनने से पहले यह सोचा जाए कि एक आम महिला पर उसका क्या असर पड़ेगा।’
टोल फ्री नंबर पर जानें जानकारी कांग्रेस द्वारा महिलाओं के लिए किए गए वादों का उल्लेख करने के अलावा इस पत्र में एक टोल फ्री नंबर 8303000066 भी दिया गया है। इस नंबर को डायल करने पर महिलाओं को बताया जाएगा कि किस योजना के लिए कौन सा नंबर दबाना है और रजिस्ट्रेशन कराना है। जैसे कि अगर किसी महिला को नौकरी चाहिए तो उसे 1 दबाना होगा, स्मार्ट फोन चाहिए तो दो नंबर दबाना होगा। इसी तरह 25 हजार रुपये की कोरोना आर्थिक सहायता के लिए 3 और मुफ्त सिलेंडर के लिए 4 और ‘मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान के लिए 5 दबाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।