ये भी पढ़ें- लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर सहित यूपी के 47 जिलों में लगेंगे आक्सीजन प्लांट, केंद्र ने दी मंजूरी तीन दिनों में कम हुए मामले- शनिवार 24 अप्रैल को कोरोना अपने चरम पर था। उस दिन उत्तर प्रदेश में अब तक के रिकॉर्ड 38,055 नए पॉजिटिव मामले सामने आए थे, 23231 डिस्चार्ज हुए थे। रविवार के कोविड मामले घटकर 35,614 पहुंच गए। स्वस्थ हुए मरीजों में बढ़ोतरी हुई और 25,633 मरीज डिस्चार्ज हुए। सोमवार को 33574 नए मामले सामने आए और 26719 डिस्चार्ज हुए। उम्मीद यही की जा रही है कि कोरोना का ग्राफ यूं ही गिरे, लेकिन बीते कुछ सप्ताह पूर्व देखा गया कि एक-दो दिन मामले कम आने के बाद कोरोना ने दोबारा तीसरे दिन कहर बरपाया।
ये भी पढ़ें- दुःखद, दो भाजपा विधायकों का हुआ था कोरोना ने निधन, अब एक के पिता, तो दूसरे की पत्नी की हुई मृत्यु उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,06,458 है। कल प्रदेश में 1,84,144 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 4,01,41,354 सैंपल्स की जांच की गई है। 4 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है।
बीते चार दिनों का हाल-
– शनिवार 38055 नए पॉजिटिव,23231 डिस्चार्ज
– रविवार 35,614 नए मामले, 25,633 डिस्चार्ज
– सोमवार 33574 नए मामले, 26719 डिस्चार्ज – मंगलवार 32,993 नए मामले, 30,398 डिस्चार्ज