scriptUP corona update: महीनों बाद आए दो हजार से कम मामले, सीएम योगी ने कहा यह | UP Corona cases less than 2000 in a day | Patrika News
लखनऊ

UP corona update: महीनों बाद आए दो हजार से कम मामले, सीएम योगी ने कहा यह

यूपी में कोरोना (Coronavirus in UP) का ग्राफ लगातार गिर रहा है।

लखनऊOct 27, 2020 / 07:24 pm

Abhishek Gupta

UP corona update

UP corona update

लखनऊ. यूपी में कोरोना (Coronavirus in UP) का ग्राफ लगातार गिर रहा है। मंगलवार को कोरोना के 2018 मामले सामने आए हैं। वहीं सोमवार को महीनों बाद आंकड़ा दो हजार के नीचे गया था और 1814 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इससे पूर्व रविवार को 2052 तो शनिवार को कोरोना के 2277 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।
ये भी पढ़ें- राजनाथ सिंह देंगे लखनऊ को 51 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2018 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 26,267 हो गई है। कोरोना वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 4,40,847 हो गई है। सोमवार को प्रदेश में 1,38,155 टेस्ट किए गए। प्रदेश में टेस्टिंग की कुल संख्या अब 1,42,76,788 है।
ये भी पढ़ें- शिवपाल सिंह यादव का सपा में विलय व प्रसपा के अस्तित्व को लेकर आया बड़ा बयान, सीएम को लेकर कहा यह

सीएम योगी ने मंगलवार को यूपी उपचुनाव से जुड़ी रैली में कहा कि कोरोना से अभी पूरी दुनिया जूझ रही है, जिसका उपाय केवल सावधानी है। उन्होंने कहा कि पर्व और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रीति रिवाज अपनाना है। प्रधानमंत्री के ‘दो गज दूरी मास्क है जरूरी’ के संदेश को अपनाना है व कोविड गाइडलाइन को फॉलो करना जरूरी है।

Hindi News / Lucknow / UP corona update: महीनों बाद आए दो हजार से कम मामले, सीएम योगी ने कहा यह

ट्रेंडिंग वीडियो