अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 490 रह गई है। इसमें से 334 रोगी होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश में रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है।अब तक कुल 6,83,86,372 सैंपल की जांच संपन्न हुई है, जो देश में सर्वाधिक है।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने स्कूल खोलने को लेकर जारी किए नए आदेश, पढ़ाई के लिए बनाए नए नियम घर-धर जाकर होगा सर्वे- अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 21 अगस्त से 30 अगस्त तक घर-घर जाकर सर्वे करने का अभियान चलाया जाएगा। टीमें नागरिकों से स्वास्थ्य की जानकारी लेंगी व लक्षणयुक्त व्यक्तियों की टेस्टिंग की व्यवस्था करेंगी। उन्होने कहा कि सर्विलांस की गतिविधि निरंतर चल रही है। प्रदेश में अब तक 3,58,69,794 घरों में रहने वाले 17,24,26,841 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।
ये भी पढ़ें- पर्यटक अब शनिवार को भी कर सकेंगे ताजमहल का दीदार, जानें नियम एक दिन में 4.64 लाख को लगी वैक्सीन- अपर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण तेजी से संचालित है। कल 4,64,635 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं। अब तक वैक्सीन की कुल 5.55 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने आग्रह किया कि टीके की पहली खुराक ले चुके नागरिक निर्धारित समय-सीमा में दूसरी डोज लेना न भूलें। प्रत्येक शनिवार को वैक्सीन की सिर्फ दूसरी खुराक ही दी जाएगी। उन्होने कहा कि संक्रमण कम हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है। कोविड अनुरूप व्यवहारों से आप स्वयं सुरक्षित रहने के साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित रख पाएंगे।इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।