ये भी पढ़ें- कोरोनाकाल में सैंकड़ो विद्यार्थियों को मिली लाखों की नौकरी, इस यूनिवर्सिटी से हुआ प्लेसमेंट इन जिलों में होगा सर्वे-कम्नुयिटी स्प्रैड का आशंका की चलते सीरो सर्व की शुरूआत हो गई। लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, आगरा, गाजियाबाद, बागपत, मुरादाबाद, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज व कौशांबी में अलग-अलग टीमें यह सर्वे करेंगी। पहले यह सर्वे छह सितंबर तक ही पूरा होना था, लेकिन अब इसे दो दिन और बढ़ा दिया गया है। इन जिले में अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों के खून के नमूने लिए जाएंगे और नमूनों की जांच किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लखनऊ में होगी। सीरो सर्वे के साथ हेपेटाइटिस-बी व हेपेटाइटिस-सी की भी जांच होगी। डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट, एएनएम और आशा की मदद से यह सर्वे किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग, मचा हड़कंप 61,96,994 सैम्पल की हुई जांच- यूपी में शुक्रवार को 6193 नए मामले सामने आए हैं। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 58,595 है। जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 1,90,818 हो गई है। उन्होंने कहा कि रिकवरी का प्रतिशत 75.37 हो गया है जो बेहतर है। यूपी में अब तक कुल 61,96,994 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है, इनमें गुरुवार को 1,46,601 सैंपल्स की जांच की गई है। प्रदेश में 30,084 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1,15,194 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 85,110 का होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है