अजय कुमार लल्लू ने बताया कि 19 अगस्त से कांग्रेस पार्टी जय भारत महासंपर्क अभियान चलाएगी। इस दौरान 90 लाख लोगों से संपर्क किया जाएगा। जानकारी देते हुए अजय लल्लू ने बताया कि जयभारत महासंपर्क अभियान के दौरान प्रवास पर गए नेता और कार्यकर्ता गांवों में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करेंगे। मसलन कि हर नेता और कार्यकर्ता को गांवों में श्रमदान करना होगा। 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में स्व. राजीव गांधी की जयंती मनाई जाएगी। इस दौरान कांग्रेसियों द्वारा संविधान की शपथ चिन्हित गांवों में दोहराई जाएगी।