कांग्रेस को प्रदेश में पार्टी को अप्रत्याशित सफलता मिलने की उम्मीद: खाबरी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि नगर निकाय का चुनाव कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी और प्रदेश में पार्टी को अप्रत्याशित सफलता मिलने की उम्मीद है। उन्होने कहा कि प्रदेश भर में जहां वरिष्ठ और अनुभवी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और युवाओं के तालमेल से क्षेत्रों में पार्टी की उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचाया जा रहा है।
कांग्रेस पार्टी ने सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया है बृजलाल खाबरी ने कहा कि चाहे कोरोना आपदा काल रहा हो, किसानों की समस्याएं रही हों, व्यापारियों, युवाओं, महिलाओं, बेरोजगारों, भर्तियों में हुई धांधली, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों सहित सभी वर्गों के उत्पीड़न के खिलाफ सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया है।
नगर निकाय के आरक्षण में घोर अनियमितता: कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा दलितों एवं पिछड़ों के साथ नगर निकाय के आरक्षण में घोर अनियमितता की गई है। पूरे प्रदेश में 17 नगर निगमों में मात्र 2 सीट अनु जाति के लिए एवं पिछड़ा वर्ग के लिए मात्र 4 सीट आरक्षित की गई है जो मिलने वाले आरक्षण से काफी कम है।
इसी तरह नगर पालिका परिषद में अनु जाति को मात्र 24 सीट जो लगभग 12 प्रतिशत होता है, पिछड़ा वर्ग को 51 सीट जो लगभग 24 प्रतिशत होता है, इसी तरह नगर पंचायतों में अनु जाति के लिए मात्र 86 सीट जो लगभग 15 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 145 सीट आरक्षित की गयी है।
जो पिछड़ा वर्ग एवं अनु जाति के साथ अन्याय है। कांग्रेस पार्टी इसे भी जनता के बीच ले जायेगी और भाजपा सरकार की अनु जाति एवं पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में किये गये घोर अनियमितता और भाजपा की दलित, पिछड़ा वर्ग विरोधी चेहरे को उजागर करेगी।