बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा और सुनील बंसल से मुलाकात कर मझवां और कटेहरी विधानसभा सीटों के लिए संजय निषाद ने अपने प्रस्ताव रखे थे।
बेरंग लौटे संजय निषाद
संजय निषाद को यूपी उपचुनाव में भाजपा की अब तक की जारी लिस्ट में एक भी सीट नहीं मिली है। अब वो भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करते नजर आ सकते हैं। उन्होंने निषाद समाज के हितों की बात की है जिसमें अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने और पार्टी कार्यकर्ताओं को समायोजित करने जैसी बातें शामिल हैं।
जेपी नड्डा ने क्या कहा
सूत्रों के मुताबिक जेपी नड्डा ने कहा कि उनके प्रस्ताव पर दीपावली के बाद विचार होगा। फिलहाल एनडीए के सहयोगी के रूप में भाजपा उम्मीदवार को मजबूत करने की सलाह दी। निषाद ने कहा कि संत कबीर नगर की हार ने उनकी राजनीतिक ताकत को प्रभावित किया है।
भाजपा की लिस्ट में ये सात नाम
भाजपा की लिस्ट में सात नाम शामिल किए गए हैं। इनमें कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर (अजा) से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्या को टिकट मिला है।