नेहा राठौड़ के मुद्दे पर कही कार्टून ना समझने की बात
सदन में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने लोकगायिका नेहा राठौड़ को यूपी में काबा गाने पर पुलिस के नोटिस का मामला उठाया। अखिलेश ने कहा, सरकार गाने पर बुरा क्यों मान रही है। हम तो ऐसे नेता हैं, जिनके ऊपर कार्टून की किताब छपी।
यूपी विकास करेगा तो देश विकास करेगा: अखिलेश
अखिलेश यादव ने सदन में कहा कि यूपी का विकास नहीं हो रहा है, इससे देश का विकास भी रुक रहा है। यूपी आगे बढ़ेगा तो देश भी आगे बढ़ेगा। बहुत सारी बातें सरकार भूल गई है। सरकार को अपने वादे ही याद नहीं हैं।