scriptयूपी बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव, अगले साल से दो भाषाओं में मिलेगा प्रमाणपत्र | up board provide certificate and marksheet in hindi english language | Patrika News
लखनऊ

यूपी बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव, अगले साल से दो भाषाओं में मिलेगा प्रमाणपत्र

अब यूपी बोर्ड के छात्रों को अंकपत्र व प्रमाणपत्र हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मिलेंगे।

लखनऊJun 27, 2019 / 10:34 am

आकांक्षा सिंह

lucknow

यूपी बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव, अगले साल से दो भाषाओं में मिलेगा प्रमाणपत्र

लखनऊ. अब यूपी बोर्ड के छात्रों को अंकपत्र व प्रमाणपत्र हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मिलेंगे। अंकपत्र व प्रमाणपत्र में स्पैलिंग की गलती होने के कारण यह फैसला लिया गया है। अंग्रेजी में स्पेलिंग की त्रुटि को लेकर दायर एक याचिका की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 9 फरवरी 2019 को 2020 की परीक्षा से प्रमाणपत्रों के प्रारूप में बदलाव के निर्देश दिए हैं। इसके लिए बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी है।

देवनागरी लिपि में होता था काम

1947 में देश की आजादी के बाद बोर्ड अपना सारा काम देवनागरी लिपि में कर रहा था। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र व प्रमाणपत्र हिन्दी भाषा में ही जारी होते थे। लेकिन बाद में कम्प्यूटर का उपयोग शुरू होने पर बोर्ड ने अंकपत्र/प्रमाणपत्र का स्वरूप बदल दिया। बोर्ड ने 2005 में हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में अंकपत्र व प्रमाणपत्र जारी करने का निर्णय लिया था। उस वर्ष से दोनों भाषाओं में अंकपत्र व प्रमाणपत्र जारी होने लगे। इनमें यूपी बोर्ड व परीक्षा का नाम तो दोनों भाषाओं में है लेकिन अभ्यर्थी का नाम, पिता व मां का नाम, वर्ग, स्कूल का नाम, विषय का नाम, श्रेणी आदि तमाम सूचनाएं सिर्फ अंग्रेजी में लिखी होती है। हाईकोर्ट के आदेश पर अब अंकपत्र सह प्रमाणपत्र पर अंकित सभी सूचनाएं दोनों भाषाओं में होंगी।

क्या है याचिका में

यह याचिका मनीष द्विवेदी नाम के अभ्यर्थी ने दायर की थी। इन्होंने 2010 में हाईस्कूल और 2012 में इंटर की परीक्षा पास की थी। मनीष द्विवेदी के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र में उसके नाम व उपनाम की स्पेलिंग गलत थी। संशोधन करने के बाद भी त्रुटि रह गई और उसने फिर संशोधन के लिए अनुरोध किया तो बोर्ड ने इनकार कर दिया। जिस पर उसने याचिका दायर की। नीना श्रीवास्तव (सचिव, यूपी बोर्ड) ने कहा- हाईस्कूल व इंटर के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र को दोनों भाषा में छापने के आदेश हाईकोर्ट ने दिए है। 2020 की परीक्षा से आदेश का अनुपालन किया जाएगा। उसके लिए प्रारूप में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।

Hindi News / Lucknow / यूपी बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव, अगले साल से दो भाषाओं में मिलेगा प्रमाणपत्र

ट्रेंडिंग वीडियो