सेंटर पर लगे होंगे सीसीटीवी कैमरे पहली बार प्रैक्टिकल परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। सभी कॉलेजों को इस बारे में हिदायत दी जा चुकी है। यह भी कहा गया है कि परीक्षाओं के वीडियो बनाकर भेजे और रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखें। प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए राजकीय और सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी लगेगी।
जून के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है रिजल्ट ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से रिजल्ट देरी से जारी किया जा सकता है। 20 अप्रैल को प्रैक्टिकल एग्जाम है। परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों को अंक दिए जाएंगे। फिर इस नंबर को बोर्ड के पास भेजा जाएगा और उसे अंक पत्र पर लिखा जाएगा। इसलिए रिजल्ट मई के आखिर या जून के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। बता दें कि इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 51,92,689 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 47,75,749 छात्रों में से 4,16,940 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल में 27,81,654 पंजीकृत छात्रों में से 2,56,647 अनुपस्थित रहे।