ये भी पढ़ें- इस तारीख से हो सकती है यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा, पढ़ें अपडेट्स 24 अप्रैल से होनी थी परीक्षाएं- यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा की शुरुआत 24 अप्रैल से होनी थी। एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, अगले कुछ दिनों में परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा की जा सकती है। अनुमान है कि मई के दूसरे सप्ताह में परीक्षाएं शुरू कराई जा सकती हैं। बोर्ड के अधिकारियों की मानें, तो 8 मई से 30 मई के बीच परीक्षा का आयोजन हो सकता है। उधर, यूपी में पंचायत चुनाव 4 चरणों में आयोजित किये जाएंगे। पंचायत चुनाव का पहला चरण 15, दूसरा 19, तीसरा 26 और चौथा चरण 29 को है. वोटों की गिनती 2 मई को की जाएगी।
ये भी पढ़ें- यूपी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा अपडेट, तैयारी पूरी आईसीएसई के यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखें खा सकती हैं मेल- यदि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव होता है तो यह सीबीएसई और आईसीएसई/आईएससी बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों से मेल खा सकती हैं। आईसीएसई की 10वीं और आईएससी की 12वीं परीक्षाएं 5 मई से शुरू हो रही हैं। वहीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई 2021 से शुरू होकर 14 जून 2021 तक चलेंगी। यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस वर्षकरीब 56 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे, जिनमें 29 लाख 10वीं की परीक्षा के होंगे और 26 लाख 12वीं की परीक्षा के होंगे।