scriptUP Board 12th Result 2022: बारहवीं का रिजल्ट घोषित, यूपी में टॉपर रहीं दिव्यांशी | UP Board 12th result 2022 Out Divyanshi topper of Uttar Pradesh | Patrika News
लखनऊ

UP Board 12th Result 2022: बारहवीं का रिजल्ट घोषित, यूपी में टॉपर रहीं दिव्यांशी

UP Board 10th 12th Result Date, UP Board result on upmsp.edu.in, upresults.nic.in: यूपी बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट भी जारी हो गया है। बारहवीं में यूपी के फतेहपुर जिले की दिव्यांसी ने प्रदेश टॉप किया है। ओवर ऑल रहा 85.33 फीसदी परिणाम।

लखनऊJun 18, 2022 / 04:28 pm

Snigdha Singh

UP Board result 2022 class 12th toppers of Uttar Pradesh

UP Board result 2022 class 12th toppers of Uttar Pradesh

UP Board result on upmsp.edu.in, upresults.nic.in: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इंटरमीडिएट का भी परिणाम घोषित कर दिया है। बारहवी में प्रदेश टॉपर फतेहपुर की दिव्यांसी रहीं। इन्होंने 95.40 फीसदी अंक प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर प्रयागराज की अंशिका यादव और बाराबंकी के योगेश प्रताप ने 95 अंक के साथ रहीं। कानपुर के प्रखर पाठक, फतेहपुर के बालकृष्ण, प्रयागराज की आंचल यादव ने 94 फीसदी अंके के साथ तीसरा स्थाव हांसिल किया। बता दें कि हाईस्कूल में कानपुर के प्रिंस पटेल ने प्रदेश टॉप किया है। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 24,11,035 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 22,50,742 परीक्षा में बैठे। दो लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी।
ओवर ऑल लड़कियों का परचम

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में ओवर ऑल 85.33 छात्र-छात्राएं पास हुए। इंटर मीडिएट में छात्राओं का जलवा रहा। 90.15 पीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई। 81.21 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। लड़को की तुलना में 8.94 फीसदी अधिक छात्राएं पास हुईं। वहीं 2021 कोविड काल में 97.47 छात्र तो 98.04 फीसदी छात्राएं पास हुई थी
वेबसाइट हुई क्रैश तो यहां देखें परिणाम

एक साथ परिणाम जारी होने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की upmsp.edu.in और upresults.nic.in क्रैश हो रही हैं। यूपी बोर्ड 12वीं के स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड नंबर से UP12 लिखकर 56263 पर भेजें। मार्कशीट आपको एसएमएस पर प्राप्त हो जाएगी।
ऐसे प्राप्त करें अपनी मार्कशीट

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां पर नजर आ रहे डाउनलोड मार्कशीट के ऑप्शन पर क्लिक करें। हाईस्कूल में से आपने जो परीक्षा दी थी उसके विकल्प को चुनें। इसके बाद अपना पासिंग ईयर सिलेक्ट करें। अब अपना रोल नंबर डालें और मार्कशीट डाउनलोड का ऑप्शन आपके सामने होगा। मार्कशीट को डाउनलोड करने के ऑप्शन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लें।

Hindi News / Lucknow / UP Board 12th Result 2022: बारहवीं का रिजल्ट घोषित, यूपी में टॉपर रहीं दिव्यांशी

ट्रेंडिंग वीडियो