लिखित परीक्षा के लिए शिक्षामित्रों को प्रिपरेशन लीव देने पर विचार कर रही सरकार
शिक्षामित्रों को मिलेगा वेटेजसहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती प्रक्रिया में शिक्षामित्रों को उनके अनुभव के आधार पर भारांक (वेटेज) दिया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले शिक्षामित्रों को हर साल के शिक्षण कार्य के बदले उन्हें 2.5 अंकों का वेटेज दिया जाएगा। यह वेटेज अधिकतम 25 अंकों का होगा। मतलब अगर टीईटी ( Teacher Eligibility Test) पास सामान्य अभ्यर्थी ने 150 अंकों में से 100 अंक पाए हैं और Shiksha Mitra ने भी लिखित परीक्षा में इतने ही अंक अर्जित किए हैं तो सहायक अध्यापक के पद पर शिक्षामित्र कैंडिडेट का ही सिलेक्शन होगा। क्योंकि शिक्षामित्रों के अनुभव के आधार पर मिलने वाले वेटेज के बाद उसके 125 अंक हो जाएंगे और उसके अंक सामान्य अभ्यर्थी से कहीं ज्यादा होंगे।
हाल ही में टीईटी पास शिक्षामित्रों ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा सचिव राज प्रताप सिंह से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद प्रदेश अध्यक्ष ह्रदयेश दुबे ने बताया था कि बेसिक शिक्षा विभाग UP Shikshak Bharti परीक्षा से पहले टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास शिक्षामित्रों को प्रिपरेशन लीव देने पर विचार कर रही है।