scriptUP All Districts Unlock: लखनऊ समेत पूरे यूपी में हटा कोरोना कर्फ्यू, सिर्फ रात में जारी रहेंगी पाबंदियां, जल्द आयेगी नई गाइडलाइन | UP all districts Unlock after coronavirus cases decreases | Patrika News
लखनऊ

UP All Districts Unlock: लखनऊ समेत पूरे यूपी में हटा कोरोना कर्फ्यू, सिर्फ रात में जारी रहेंगी पाबंदियां, जल्द आयेगी नई गाइडलाइन

UP All Districts Unlock: अब सिर्फ चार जिलों में ही 500 से ज्यादा संक्रमित केस, 24 घंटे में 797 केस

लखनऊJun 08, 2021 / 11:40 am

नितिन श्रीवास्तव

UP All Districts Unlock: लखनऊ समेत पूरे यूपी में हटा कोरोना कर्फ्यू, सिर्फ रात में जारी रहेंगी पाबंदियां, जल्द आयेगी नई गाइडलाइन

UP All Districts Unlock: लखनऊ समेत पूरे यूपी में हटा कोरोना कर्फ्यू, सिर्फ रात में जारी रहेंगी पाबंदियां, जल्द आयेगी नई गाइडलाइन

लखनऊ. UP All Districts Unlock: उत्तर प्रदेश अब पूरी तरह से अनलॉक हो गया है। यूपी के सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू को हटा दिया गया है। प्रदेश के तीन जिलों मेरठ, गोरखपुर और लखनऊ में भी अब एक्टिव मरीजों की संख्या 600 से कम होने के बाद यह फैसला लिया गया है। हालांकि अभी भी सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। यानी अब सिर्फ शाम 7 से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। कर्फ्यू में छूट देने का ये आदेश बुधवार सुबह से लागू किया जाएगा। आपको बता दें कि सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू खत्म होने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार नई गाइडलाइंस जारी कर सकती है।
अनलॉक हुआ यूपी

दरअसल कम होते कोरोना मामलों के बीच कर्फ्यू हटाने की शुरुआत 55 जिलों से की गई थी। धीरे-धीरे इसे बढ़ा दिया गया। लेकिन मामले ज्यादा होने की वजह से लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में पाबंदिया जारी रखी गई थीं। अब इन जिलों में भी कोरोना के एक्टिव केस 600 से कम हो गए हैं, जिसके बाद अब यूपी के सभी जिले कर्फ्यू से मुक्त हो गए हैं। जबकि सोमवार को वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 600 से कम होने के बाद इन जिलों में भी कोरोना कर्फ्यू में छूट दे दी गई थी। यानी अब सभी जिलों में हफ्ते में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट रहेगी।
तैयारी हो गई थी शुरू

सूत्रों के मुताबिक बीते सोमवार से ही लखनऊ में अनलॉक करने की प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गई थीं। लखनऊ जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों की सोमवार को इसे लेकर गोपनीय बैठक भी हुई। जिला प्रशासन के एक अधिकारी के मुताबिक हालात में सुधार होने पर बुधवार से जिला अनलॉक किया जा सकता है। इस बीच डीएम अभिषेक प्रकाश का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
कोरोना संक्रमण के 797 नए मामले

दरअसल बीते 24 घंटों के दौरान यूपी में कोरोना संक्रमण के 797 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि हर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 600 से कम हो गई है। वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 97.10 फीसदी हो गया है। अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने के मुताबिक सवा महीने से रोजाना उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आ रही और संक्रमण की दर घट रही है। वहीं पूरे देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 86,498 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 2,123 मरीजों की मौत भी हो गई।

Hindi News / Lucknow / UP All Districts Unlock: लखनऊ समेत पूरे यूपी में हटा कोरोना कर्फ्यू, सिर्फ रात में जारी रहेंगी पाबंदियां, जल्द आयेगी नई गाइडलाइन

ट्रेंडिंग वीडियो