अनलॉक हुआ यूपी दरअसल कम होते कोरोना मामलों के बीच कर्फ्यू हटाने की शुरुआत 55 जिलों से की गई थी। धीरे-धीरे इसे बढ़ा दिया गया। लेकिन मामले ज्यादा होने की वजह से लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में पाबंदिया जारी रखी गई थीं। अब इन जिलों में भी कोरोना के एक्टिव केस 600 से कम हो गए हैं, जिसके बाद अब यूपी के सभी जिले कर्फ्यू से मुक्त हो गए हैं। जबकि सोमवार को वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 600 से कम होने के बाद इन जिलों में भी कोरोना कर्फ्यू में छूट दे दी गई थी। यानी अब सभी जिलों में हफ्ते में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट रहेगी।
तैयारी हो गई थी शुरू सूत्रों के मुताबिक बीते सोमवार से ही लखनऊ में अनलॉक करने की प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गई थीं। लखनऊ जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों की सोमवार को इसे लेकर गोपनीय बैठक भी हुई। जिला प्रशासन के एक अधिकारी के मुताबिक हालात में सुधार होने पर बुधवार से जिला अनलॉक किया जा सकता है। इस बीच डीएम अभिषेक प्रकाश का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
कोरोना संक्रमण के 797 नए मामले दरअसल बीते 24 घंटों के दौरान यूपी में कोरोना संक्रमण के 797 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि हर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 600 से कम हो गई है। वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 97.10 फीसदी हो गया है। अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने के मुताबिक सवा महीने से रोजाना उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आ रही और संक्रमण की दर घट रही है। वहीं पूरे देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 86,498 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 2,123 मरीजों की मौत भी हो गई।