scriptयूपी शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा 2018 : ऑनलाइन आवेदन ही होंगे मान्य, ये है पूरी प्रक्रिया और शेड्यूल | up 68500 sahayak shikshak bharti likhit exam online registration news | Patrika News
लखनऊ

यूपी शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा 2018 : ऑनलाइन आवेदन ही होंगे मान्य, ये है पूरी प्रक्रिया और शेड्यूल

यूपी के परिषदीय स्कूलों में 68500 पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती के लिये लिखित परीक्षा का विज्ञापन जारी हो गया है…

लखनऊJan 24, 2018 / 02:06 pm

Hariom Dwivedi

shikshak bharti likhit exam online registration
लखनऊ. यूपी के परिषदीय स्कूलों में 68500 पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती के लिये लिखित परीक्षा का विज्ञापन जारी हो गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के आवेदन मांगें हैं। 68500 सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय (U.P. PARIKSHA NIYAMAK PRADHIKARI, ALLAHABAD) की वेबसाइट (http://upbasiceduboard.gov.in/) पर जाकर ऑनलाइन फार्म भरना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण की प्रारम्भ तिथि 25 जनवरी और पंजीकरण की अंतिम तिथि पांच फरवरी है। आवेदन शुल्क 26 जनवरी से जमा होगा, अंतिम तिथि सात फरवरी है।
लिखित परीक्षा का शेड्यूल
ऑनलाइन आवेदन – 25 जनवरी
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 05 फरवरी
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 07 फरवरी
आवेदन की अंतिम तिथि- 09 फरवरी
ऑनलाइन में संशोधन- 13 से 15 फरवरी के बीच वेबसाइट पर
प्रवेश पत्र- 26 फरवरी
सहायक अध्यापक भर्ती लिखित परीक्षा- 12 मार्च
लिखित परीक्षा की ऑन्सर शीट (उत्तरमाला)- 14 मार्च
उत्तरमाला पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि- 14 मार्च
संशोधित ऑन्सर शीट- 26 मार्च
शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट- 30 अप्रैल
यह भी पढ़ें

ये है सहायक अध्यापक के 68500 पदों पर होने वाली लिखित परीक्षा का शेड्यूल

परीक्षा के विषय
भाषा (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत), विज्ञान, गणित, पर्यावरण व सामाजिक अध्ययन, शिक्षण कौशल, बाल मनोविज्ञान, सामान्य ज्ञान, तार्किक ज्ञान, सूचना तकनीक, जीवन कौशल व समय सारिणी आदि।

किस विषय में कितने अंक मिलेंगे
68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिये लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी। इनमें भाषा विषय की परीक्षा 40 अंकों की, विज्ञान- 10 अंकों की, गणित- 20 अंकों की, पर्यावरण व सामाजिक अध्ययन- 10 अंकों की, शिक्षण कौशल- 10 अंकों की, बाल मनोविज्ञान- 10 अंकों की, सामान्य ज्ञान- 30 अंकों की, तार्किक ज्ञान- 5 अंकों की, सूचना तकनीक-5 अंकों की , जीवन कौशल 10 अंकों की होगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य व पिछड़ा वर्ग- 600 रुपए
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (SC/ST) – 400 रुपए
विकलांग अभ्यर्थियों के लिए- आवेदन शुल्क नि:शुल्क

यहां से लें अधिक जानकारी
68500 पदों पर होने वाली सहायक अध्यापक के पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट (upbasiceduboard.gov.in) देखें। भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर्स- 0532-2466761, 0532-2466769 पर कॉल कर सकते हैं। या फिर उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक अधिकारी, इलाहाबाद को ई-मेल (uptethelpline@gmail.com) कर सकते हैं।

Hindi News / Lucknow / यूपी शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा 2018 : ऑनलाइन आवेदन ही होंगे मान्य, ये है पूरी प्रक्रिया और शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो