scriptIAS-PCS Transfer in UP : यूपी में 13 आईएएस व 20 पीसीएस के तबादले, 5 जिलों के डीएम के बदले गए | UP 13 IAS 20 PCS transferred 5 DMs changed Varanasi new DM S. Rajalingam | Patrika News
लखनऊ

IAS-PCS Transfer in UP : यूपी में 13 आईएएस व 20 पीसीएस के तबादले, 5 जिलों के डीएम के बदले गए

IAS-PCS Transfer in UP उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर 13 आइएएस और 20 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इन तबादलों में विशेष सचिव, मंडलायुक्त, डीएम, नगर मजिस्ट्रेट और मुख्य विकास अधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

लखनऊJul 29, 2022 / 11:13 am

Sanjay Kumar Srivastava

Transfer policy

Transfer policy not made: नहीं बनी ट्रांसफर पॉलिसी: 85 हजार शिक्षक तबादलों की कतार में

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। एक तरफ सावन की झडी लगी है तो दूसरे तरफ यूपी सरकार ने भी 13 आइएएस अफसरों के तबादले किए हैं। इस तबदालों में पांच जिलों के डीएम को बदल दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नए डीएम एस. राजलिंगम को बनाया गया है। कुशीनगर जिले की जिम्मेदारी रवींद्र कुमार को दी गई है। शासन ने रवींद्र कुमार का कुशीनगर का नया डीएम बनाया है। सुश्री श्रुति को फ़तेहपुर का डीएम तो महेंद्र कुमार बलरामपुर का जिला अधिकारी बनाया है। अपूर्वा दुबे को उन्नाव जिले की कमान दी है। इसके साथ ही 20 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इन तबादलों में विशेष सचिव, मंडलायुक्त, डीएम, नगर मजिस्ट्रेट और मुख्य विकास अधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
संजय कुमार बनाए गए यूपीएसआरटीसी एमडी

वरिष्ठ आइएएस अधिकारी संजय कुमार को सचिव, वित्त विभाग से हटाकर प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बनाया गया है। राजेंद्र प्रताप सिंह को प्रबंध निदेशक राज्य सड़क परिवहन निगम से चित्रकूट और बांदा का मंडलायुक्त बनाया गया है। इसके साथ ही पांच जिले वाराणसी, कुशीनगर, उन्नाव, फतेहपुर और बलरामपुर के डीएम बदले गए हैं। वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा की तरक्की की गई है उन्हें प्रयागराज का मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें – सीएम योगी को पीएम बनाएंगे मुसलमान : मौलाना तौकीर रजा

IAS-PCS Transfer in UP : यूपी में 13 आईएएस व 20 पीसीएस के तबादले, 5 जिलों के डीएम के बदले गए
एस. राजलिंगम वाराणसी के नए डीएम

कुशीनगर डीएम एस. राजलिंगम को वाराणसी का डीएम बनाया गया है। उन्नाव के डीएम रवीन्द्र कुमार को कुशीनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा फतेहपुर की जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे अब उन्नाव की डीएम होंगी। बलरामपुर की डीएम श्रुति को फतेहपुर भेजा गया है। कानपुर के मुख्य विकास अधिकारी डा. महेंद्र कुमार अब बलरामपुर के डीएम होंगे। अंबेडकरनगर में सीडीओ के पद पर तैनात सुधीर कुमार कानपुर के नए मुख्य विकास अधिकारी बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें – अम्बेडकर पार्क लखनऊ से हाथी की मूर्ति की चोरी, थाने में केस दर्ज

IAS-PCS Transfer in UP : यूपी में 13 आईएएस व 20 पीसीएस के तबादले, 5 जिलों के डीएम के बदले गए
20 वरिष्ठ पीसीएस के तबादले

शासन ने यूपी में 13 आईएएस के तबादले, 5 जिलों के डीएम ही नहीं बदले साथ में 20 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। इनके नाम को जानें।
IAS-PCS Transfer in UP : यूपी में 13 आईएएस व 20 पीसीएस के तबादले, 5 जिलों के डीएम के बदले गए

Hindi News / Lucknow / IAS-PCS Transfer in UP : यूपी में 13 आईएएस व 20 पीसीएस के तबादले, 5 जिलों के डीएम के बदले गए

ट्रेंडिंग वीडियो