scriptउन्नाव रेप केस : 6 जगह फ्रैक्चर, इंटरनल ब्लीडिंग, बहा 3 यूनिट खून, मां बाहर निकले वाले हर डॉक्टरों से कहती है ये बात… सून निकल आएंगे आंसू | unknown facts on unnao rapse victim conditon | Patrika News
लखनऊ

उन्नाव रेप केस : 6 जगह फ्रैक्चर, इंटरनल ब्लीडिंग, बहा 3 यूनिट खून, मां बाहर निकले वाले हर डॉक्टरों से कहती है ये बात… सून निकल आएंगे आंसू

-आज सांतवे दिन भी वह वेंटिलेटर के सहारे सांस ले रही पीड़िता-डॉक्टरों ने कहा हालत क्रिटिकल-मां बाहर निकलने वाले हर डॉक्टर से पूछती है कि मेरी बिटिया अब कैसी है

लखनऊAug 03, 2019 / 02:41 pm

Ruchi Sharma

RAPE

उन्नाव रेप केस : 6 जगह फ्रैक्चर, इंटरनल ब्लीडिंग, बहा 3 यूनिट खून, मां बाहर निकले वाले हर डॉक्टरों से कहती है ये बात… सून निकल आएंगे आंसू

लखनऊ. सड़क हादसे के बाद उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता (Unnao Rape Case) व उसके वकील की हालत को लेकर आज देश भर की जनता फ़िक्र में डूबी है। हर पल पीड़िता की हालत की जानकारी डॉक्टरों से ली जा रही है। आज सांतवे दिन भी वह वेंटिलेटर के सहारे सांस ले रही है। हर दिन पीड़िता जिंदगी अौर मौत से लड़ रहा है। पीड़िता की स्थिति के बारे में जब डॉक्टरों ने बताया तो हर किसी की रूह कांप उठी। केजीएमसी के प्रवक्ता डॉ. संदीप तिवारी के मुताबिक हादसे के बाद उसके शरीर में 6 जगह फ्रैक्चर हुआ था और उसका करीब 3 यूनिट खून बह चुका है। वह अभी भी जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है। डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में पीड़िता की जैसी हालत हो गई, वैसी स्थिति में जल्दी सुधार नहीं आता है।
यह भी पढ़ें

उन्नाव रेप मामले को लेकर इस भाजपा विधायक ने खोला सबसे बड़ा राज, कहा- कुलदीप भाई तो… BJP को बड़ा झटका

केजीएमयू के डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि पीड़िता के शरीर का दाहिना हिस्सा ज्यादा खराब हुआ है। जबड़ा, दाहिनी कोहनी, कॉलर बोन, कूल्हे की हड्डी और दाहिने पैर की हड्डी में फ्रैक्चर है। डॉक्टर का कहना है कि पूरी कोशिश की जा रही है उसे बचा लिया जाए। उन्होंने कहा कि 1 अगस्त को उसे वेंटीलेटर से हटाने की कोशिश की गई थी, लेकिन उसे वापस वेंटीलेटर पर ही लाना पड़ा।
यह भी पढ़ें

उन्नाव रेप केस मामले को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, झूठी थी ट्रक के नंबर छिपाने की बात, इस शख्स ने बताई पूरी कहानी, पलटा पूरा मामला

इस वजह से हालत क्रिटिकल

डॉ. संदीप ने कहा- जांघ की हड्डी टूटने की वजह से तकरीबन डेढ़ लीटर खून बह गया था। इंटरनल ब्लीडिंग भी बहुत ज्यादा हुई थी। इसकी वजह से कंडीशन क्रिटिकल बनी हुई है। कभी-कभी इंटरनल चोट गंभीर होती हैं, जो स्कैन नहीं हो पातीं। पीड़िता की मां आईसीयू के बाहर ही रहती है। मां बाहर निकलने वाले हर डॉक्टर से पूछती है कि मेरी बिटिया अब कैसी है। हालांकि, अब पूरे परिवार को सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है। पहले पीड़िता का परिवार रोज मीडिया से बातचीत करता था, लेकिन शुक्रवार को किसी ने बातचीत नहीं की।

Hindi News / Lucknow / उन्नाव रेप केस : 6 जगह फ्रैक्चर, इंटरनल ब्लीडिंग, बहा 3 यूनिट खून, मां बाहर निकले वाले हर डॉक्टरों से कहती है ये बात… सून निकल आएंगे आंसू

ट्रेंडिंग वीडियो