महामारी से बचने व बेहतर स्वास्थ्य के लिए रोज लेनी चाहिए येाग की डोज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन व लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर के डी सिंह बाबू स्टेडियम में कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के माध्य से लोगों ने जुड़कर योग अभ्यास किया।
शिविर के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव व उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर आनंदेश्वर पांडेय ने अपने आशीर्वचन में सभी को इस महामारी से बचने व बेहतर स्वास्थ्य के लिए रोज योग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास से लोग शारीरिक और मानसिक तनाव को नियंत्रित कर रहे है तो शीघ्र स्वस्थ होने के लिए रोगी भी योग को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को योग को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाना चाहिए।
इस शिविर के आयोजन से पहले लखनऊ जिला योग एसोसिएशन ने गत एक जून से 21 जून तक ऑनलाइन फेसबुक लाइव से योग को सैकड़ो लोगों तक पहुंचाया जिसमें कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर व राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों व योग प्रशिक्षकों ने ऑनलाइन माध्यम से योग करवाया । इस शिविर के दौरान ऑफलाइन व आनलाइन माध्यम से योगाभ्यास किया जिसमें लखनऊ योग एसोसिएशन के चेयरमैन सुधीर एस हलवासिया व अध्यक्ष पवन सिंह चौहान भी ऑनलाइन जुड़े।
Hindi News / Lucknow / महामारी से बचने व बेहतर स्वास्थ्य के लिए रोज लेनी चाहिए येाग की डोज