कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द आईआरसीटी अधिकारी सीसीएम कुमार ने बताया कि, जिन मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ (24 जनवरी को), 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ (23 जनवरी को), 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस (23 से 27 जनवरी तक), डाउन में भी यह ट्रेन 23 से 27 रद्द रहेगी। 13236 दानापुर-साहिबगंज और 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (24 से 28 जनवरी), 15553 जयनगर- भागलपुर (24-28) और 15554 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस (23-27 जनवरी), 13242 राजेंद्रनगर– बांका (24-26) और 13241 बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी (25-27 जनवरी) तक रद्द की गई है।
9 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 28 जनवरी तक रहेगा बंद सीसीएम कुमार ने आगे बताया कि, साहिबगंज-जमालपुर, भागलपुर-जमालपुर, जमालपुर-क्युल के बीच चलने वाली नौ पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 22 से 28 जनवरी तक बंद रहेगा। साथ ही 13409/13410 मालदा-क्युल 28 जनवरी तक भागलपुर स्टेशन तक ही चलेगी। 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 23, 24 और 26 जनवरी को, 12335/12336 भागलपुर लोकमान्य तिलक, 13423/13424 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस और 09452 भागलपुर-गांधीधाम बांका-जसीडीह-क्युल होकर चलेगी। वहीं 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस आसनसोल होकर और 12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस भाया साहिबगंज चलेगी।
28 जनवरी तक ट्रेनें रद्द और बदले गए फेरे रेलवे के अफसरों के अनुसार, 28 जनवरी तक ट्रेनों को रद्द और फेरे बदले गए है। मालदा रेलवे डिवीजन के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक पवन कुमार बताया कि, कुछ ट्रेनों का परिचालन रास्ता बदलकर किया जाएगा। तो कुछ का परिचालन बीच स्टेशन तक सीमित कर किया जाएगा। इस सिलसिले में रेलवे ने सूचना भी जारी की है।