( Shri Ram Mandir Pran Pratishtha ) उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत ऋषियों-मुनियों की तपस्थलियों और धार्मिक स्थलों श्रवण कुमार आश्रम, आस्तिक आश्रम, ऋषि च्यवन आश्रम, मेधा ऋषि आश्रम, श्री बंधु बाबा आश्रम, महर्षि वामदेव आश्रम जैसे 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर बड़ी संख्या में धार्मिक स्थल का पुनरुद्धार किया जा रहा है।
पर्यटन विभाग की ओर से 6 स्थलों पर विश्राम गृह, पानी-बिजली, सड़क, खान पान कि दुकान, स्तंभ, प्रवेश द्वार, साइनेजेस, सीटिंग इंटरप्रिटेशन वाॅल, शौचालय और यात्रियों की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा कर इन्हें धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है।