scriptIMD latest update:कल 10 जिलों में आसमान से बरसेगी आफत, रेड अलर्ट जारी | Tomorrow there will be disaster in 10 districts, red alert issued | Patrika News
लखनऊ

IMD latest update:कल 10 जिलों में आसमान से बरसेगी आफत, रेड अलर्ट जारी

Red alert of heavy rain tomorrow: आईएमडी ने कल यानी शुक्रवार को उत्तराखंड के 10 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के तीन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस संबंध में शासन ने आज संबंधित जिलाधिकारियों को पत्र भेज एडवाइजरी जारी कर दी है।

लखनऊSep 12, 2024 / 06:12 pm

Naveen Bhatt

Red alert for rain has been issued in 10 districts of Uttarakhand tomorrow

कल उत्तराखंड के 10 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है

Red alert of heavy rain tomorrow:आईएमडी ने कल यानी शुक्रवार उत्तराखंड के 10 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।कई स्थानों पर भू-स्खलन से सड़कें बंद चल रही हैं। कई स्थानों पर एनएच पर भी आवाजाही बंद चल रही है। मैदानी क्षेत्रों में बारिश के कारण जल भराव हो रहा है।  आज राज्य के चार जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था। आईएमडी ने गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट बुधवार को ही जारी कर दिया था। अब आईएमडी ने शुक्रवार को राज्य के 10 जिलों के लिए रेड और तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

कल इन जिलों के लिए रेड अलर्ट

आईएमडी ने कल यानी शुक्रवार को उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, चम्पावत, अल्मोड़ा,पिथौरागढ़, और यूएस नगर जिले में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के अलावा इन 13 जिलों में आकाशीय बिजली कड़कने का भी पूर्वानुमान है।

नैनीताल में कल बंद रहेंगे स्कूल

भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी ने कल नैनीताल जिले में 12वीं तक के समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। देर शाम तक कुछ अन्य जिलों के स्कूलों में भी अवकाश घोषित होने की संभावना है। आज राज्य के चार जिलों में स्कूल बंद रहे।

Hindi News/ Lucknow / IMD latest update:कल 10 जिलों में आसमान से बरसेगी आफत, रेड अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो