लखनऊ

हो जाए सावधान- उत्तर प्रदेश में तूफान ‘तितली ने दी दस्तक, मचाएगा तबाही, इस तारीख तक मिली चेतावनी

हो जाए सावधान- उत्तर प्रदेश में तूफान ‘तितली ने दी दस्तक, मचाएगा तबाही, इस तारीख तक मिली चेतावनी

लखनऊOct 11, 2018 / 05:00 pm

Ruchi Sharma

हो जाए सावधान- उत्तर प्रदेश में तूफान ‘तितली ने दी दस्तक, मचाएगा तबाही, इस तारीख तक मिली चेतावनी

लखनऊ. बंगाल की खाड़ी की ओर सक्रिय चक्रवातीय तूफान तितली का आंशिक असर उत्तर प्रदेश में देखा जा रहा है। सहारनपुर में इसका असर साफ देखने को मिला। बागपत और सहारनपुर में तूफान ने तबाही मचाई। बागपत में आंधी आने से जिले की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। वहीं सहारनपुर में भी तूफान ने कहर बरपाया। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी यह तूफान दस्तक दे सकता है। पिछले हफ्ते की अपेक्षा गुरुवार को लखनऊ में भी बादल छाए रहे। मौसम में नमी देखी गई।
अब तक की परिस्थितियों के अनुसार उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने के बाद इस तूफान के उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने के आसार हैं। इधर, लखनऊ का अधिकतम तापमान 33 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सुबह और शाम में उमस की स्थिति बनी रही, लेकिन शाम की समय मौसम में नमी देखी गई।
मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में तितली तूफान की आहट ने सबके होश उड़ा दिए हैं। मौसम को लेकर जहां लोग सोच रहे थे कि सर्दियों की जल्द ही सौगात मिलने वाली है, वहीं उत्तर पूर्वी भारत के कुछ राज्यों में तूफान का खतरा बढ़ता दिख रहा था। गुरुवार को मौसम में बदलाव देखने को भी मिला। देश के समुद्र तटीय इलाकों का मौसम बिगड़ना शुरू हो गया और चक्रवाती तूफान ने कहर मचाना भी शुरू कर दिया। इस तूफान का नाम ‘तितली’ है। जिसका कहर बंगाल की खाड़ी के तटीय क्षेत्र उत्तर भारत के कई राज्यों पर देखने को मिला।

Hindi News / Lucknow / हो जाए सावधान- उत्तर प्रदेश में तूफान ‘तितली ने दी दस्तक, मचाएगा तबाही, इस तारीख तक मिली चेतावनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.