scriptWeather Alert: लखनऊ, सीतापुर , रायबरेली ,हरदोई समेत प्रदेश में तूफानी बारिश, IMD का नया अपडेट | Thunderstorm warning for Lucknow, Sitapur, Rae Bareli and Hardoi distr | Patrika News
लखनऊ

Weather Alert: लखनऊ, सीतापुर , रायबरेली ,हरदोई समेत प्रदेश में तूफानी बारिश, IMD का नया अपडेट

Lucknow Stormy Rain: मौसम विभाग ने भारी तूफ़ान को लेकर कही रेड अलर्ट कुछ को ऑरेंज अलर्ट और कही पर येलो अलर्ट जारी किया है अभी ऐसा मौसम बना रहेगा।

लखनऊSep 12, 2023 / 07:38 am

Ritesh Singh

Weather Update

Weather Update

Lucknow Stormy Rain Update: लखनऊ में 4 दिन से पश्चिमी विक्षोभ और पुरवा हवाओं के टकराने की वजह से अधिकांश इलाके तूफानी बारिश की चपेट में आ गए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रविवार को भारी बारिश का दौर जारी था। जिसमे बहुत नुकसान हुआ। कही कही पर बिजली भी गिरी।

Weather Forecast Heavy Rain: जोरदार बारिश, तूफान का दौर

रविवार की रात लखनऊ समेत अन्य इलाकों में भी मानसून की सक्रियता बढ़ी और देखते ही देखते जोरदार बारिश, तूफान का दौर जो शुरू हुआ वह सोमवार को भी जारी रहा।फिलहाल बारिश की तीव्रता जारी रहने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं।
Weather Alert Today: लखनऊ में 94 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई

प्रदेश के कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट, कुछ को ऑरेंज अलर्ट और कुछ को येलो अलर्ट जारी किया है।लखनऊ में सुबह साढ़े आठ बजे तक रविवार को 94 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर में 150 सेमी से अधिक बरसात हुई।
Heavy Rain Alert: कहां-कहां कितना खतरा

. गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी और आस पास के लिए Red Alert।

. बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, हरदोई, लखनऊ व आसपास के लिए इलाकों में Orange Alert।
. संत कबीर नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आस पास के लिए Yellow Alert जारी।

Hindi News / Lucknow / Weather Alert: लखनऊ, सीतापुर , रायबरेली ,हरदोई समेत प्रदेश में तूफानी बारिश, IMD का नया अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो