प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सैकड़ों Congress कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। पुलिस से झड़प होने के बाद कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और उसके ऊपर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू सड़क पर ही लेट गए, जिसके बाद पुलिस उन्हें घसीटकर ले गई।
वहीं, उत्तर प्रदेश Congress अध्यक्ष अजय राय भी राजभवन के सामने धरने पर बैठे हुए हैं। राजभवन जाने से उन्हें पुलिस ने रोक रखा है, जिसके बाद वो राजभवन के सामने सड़क पर ही सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बैठे हुए हैं।
उधर, प्रयागराज में भी Congress ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पुलिस से नोकझोंक होने के बाद पुलिस ने Congress कार्यकर्ताओं को दौड़ा लिया है।
कांग्रेस क्यों कर रही है प्रदर्शन ?
10 अगस्त को आयी हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के अधिकारियों पर सवाल उठाये जा रहे हैं । रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सेबी चीफ माधवी बुच की अडाणी ग्रुप की ऑफशोर कंपनियों में हिस्सेदारी है। कांग्रेस का यह प्रदर्शन अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की JPC जांच और सेबी चीफ के इस्तीफे को लेकर है।
लखनऊ में ईडी और सेबी कार्यालयों के बहार बढ़ाई गयी सुरक्षा
Congress के प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ में ED और SEBI कार्यालयों के बहार सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दोनों कार्यालयों के बहार अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।