पुलिस ने कब्जे में ली अर्थी
मंत्री की शव यात्रा निकालने से हंगामे का माहौल पैदा हो गया था। छात्र नेता रक्षित सिंह बिष्ट अन्य छात्र नेता कॉलेज में पहुंचे। छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर उन्होंने मुख्य गेट पर धरना शुरू कर दिया। छात्रों के बढ़ते आक्रोश को देख चीफ प्रॉक्टर डॉ. कविता बिष्ट, डॉ. विनय जोशी, डॉ. संजय खत्री कॉलेज पहुंचे। दोपहर करीब 2 बजे छात्रों नेताओं ने परिसर के अंदर उच्च शिक्षा मंत्री की सांकेतिक शव यात्रा निकालने की कोशिश की। छात्रों के अचानक इस कदम से पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे। पुलिस ने छात्रों को सांकेतिक शव यात्रा निकालने से रोक दिया। पुलिस ने सांकेतिक रूप से बनाई गई अर्थी भी कब्जे में लेकर नष्ट कर दी। ये भी पढ़ें:-
दो लोगों की हत्या करना चाहता है जेल से भागा शूटर, साथी ने किया बड़ा खुलासा परिसर में टेंट लगाने की मिली अनुमति
छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने धरनास्थल पर टेंट लगाने की सशर्त अनुमति दे दी है। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि छात्रों ने रविवार को टेंट लगाने की अनुमति देने की मांग की थी। इस आधार पर उन्हें सशर्त अनुमति दी गई है। अनुमति के साथ यह भी निर्देश दिया गया है कि प्रार्थना पत्र में जिन छात्रों के नाम हैं, उससे अधिक छात्र भी परिसर में नहीं होने चाहिए। यदि परिसर में छात्रों की ओर से कोई नुकसान किया जाता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।