यूपी-हिमाचल की दवाओं के सैंपल भी फेल
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की ओर से जारी ड्रग अलर्ट के अनुसार उत्तराखंड के साथ ही पड़ोसी राज्य हिमाचल और यूपी में बनी कई दवाओं के सैंपल भी फेल पाए गए हैं। उत्तराखंड, हिमाचल और यूपी में बड़ी संख्या में फार्मा कंपनियां हैं और यहां निर्मित होने वाली दवाएं देश-दुनियां में सप्लाई की जाती हैं।
उत्तराखंड की इन दवाओं के सैंपल फेल
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में बनी एंटीबायोटिक सेफुरॉक्साइम, लेपेरामाइड, वैक्टीरियल इंफैकशन की दवा फ्लोक्सागैस, हाई ब्लड प्रेशर की दवा विंटेल सहित कुल सात दवाएं फेल पाई गई है। हालांकि इन दवाओं के सैंपल फेल पाए जाने के बाद दवाओं के निर्माण पर रोक लगा दी गई है। सरकार ने कंपनियों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। ये भी पढ़ें:-
छात्रनेता ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को लगा ली आग, छात्र आंदोलन हुआ उग्र कंपनियों ने बाजार से वापस मंगाई दवाएं
फूड एंड ड्रग विभाग के अपर आयुक्त और ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी के मुताबिक केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के अलर्ट के बाद सभी सात दवा बनाने वाली कंपनियों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। यह कंपनियां अब इन दवाओं का निर्माण नहीं कर सकेंगी। इसके साथ ही कंपनियों को यह सभी दवाएं बाजार से वापस मंगाने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य के सभी ड्रग निरीक्षकों को भी इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।इधर, महत्वपूर्ण दवाओं के सैंपल फेल होने से हड़कंप मचा हुआ है।