scriptपैरवी करने थाने पहुंचे वकील को हवालात में कर दिया बंद, मच गया हंगामा | The lawyer who reached the police station to plead was locked in the lockup, commotion | Patrika News
लखनऊ

पैरवी करने थाने पहुंचे वकील को हवालात में कर दिया बंद, मच गया हंगामा

Misbehavior with lawyer in police station:उत्तराखंड में भूमि विवाद में एक व्यक्ति की पैरवी को रायपुर थाने पहुंचे एक अधिवक्ता को पुलिस ने हवालात में बंद कर दिया। इससे दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई। मामला सामने आने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।

लखनऊSep 15, 2024 / 02:55 pm

Naveen Bhatt

Advocate locked up in Dehradun

रायपुर थाना देहरादून

Misbehavior with lawyer in police station:उत्तराखंड के देहरादून में अधिवक्ता व कांग्रेस नेता रॉबिन त्यागी भूमि विवाद के एक मामले में एक व्यक्ति की पैरवी को रायपुर थाने पहुंचे हुए थे। उनका आरोप है कि जब वह अपने मुवक्किल की पैरवी पुलिसवालों के सामने करने लगे तो उनसे अभद्रता की जाने लगी। रॉबिन त्यागी का कहना है कि पहले तो उनके मुवक्किल को हवालात में बैठा दिया गया और फिर उनकी भी जमा तलाशी ली गई। बेल्ट उतरवाई गई और पर्स जमा करने के साथ हवालात में बैठा दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में खूब नोकझोंक हुईं। उनका कहना है कि यह मामला जमीन के विवाद से जुड़ा है और केस कोर्ट में चल रहा है। फिर भी पुलिस हस्तक्षेप कर रही है। घटना से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

वकील को हवालात में बंद करने की सूचना से कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क उठे। सूचना पर अधिवक्ताओं के साथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, प्रदेश प्रवक्ता संदीप चमोली और बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने थाने में धरना-प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ही यह मामला शांत हो सका। अधिवक्ता को हवालात में बैठाने का मामला काफी चर्चाओं में है। लोग इसे पुलिस की दबंगई करार दे रहे हैं।

एसओ ने आरोपों को बताया निराधार

रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी के अनुसार, थाने में पुलिस के साथ अभद्रता की गई थी। इस मामले में शहजाद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शहजाद को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई। उन्होंने दूसरे पक्ष द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। 

Hindi News / Lucknow / पैरवी करने थाने पहुंचे वकील को हवालात में कर दिया बंद, मच गया हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो