लखनऊ

The Kashmir Files फिल्म को सीएम योगी ने यूपी में किया टैक्स फ्री, कश्मीर पंडितों के दर्द पर आधारित है Film

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को यूपी के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म में कश्मीर पंडितों और कश्मीर से विस्थापन का दर्द झेल रहे लोगों पर बनायी गयी है। इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दर्शकों, क्रिटिक्स, अक्षय कुमार, कंगना रनोट समेत कई सेलेब्स ने जमकर तारीफ की है।

लखनऊMar 15, 2022 / 09:02 am

Vivek Srivastava

The Kashmir Files: कश्मीर पंडितों और कश्मीर से विस्थापन का दर्द झेल रहे लोगों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को यूपी के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। सीएम योगी के इस कदम का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने स्वागत किया है और उनका आभार जताया है। आपको बता दें कि यूपी में टैक्स फ्री किये जाने से पहले यह फिल्म करीब छह प्रदेश में टैक्स फ्री हो चुकी है। यह प्रदेश हैं गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, गोवा और त्रिपुरा। आपको बता दें कि इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दर्शकों, क्रिटिक्स, अक्षय कुमार, कंगना रनोट समेत कई सेलेब्स ने जमकर तारीफ की है। सिनेमा हॉल के टिकट काउंटर पर भीड़ लगी है। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है।
विस्थापन का दर्द झेल रहे लोगों पर बनी है फिल्म

‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म में कश्मीर पंडितों और कश्मीर से विस्थापन का दर्द झेल रहे लोगों पर बनायी गयी है। फिल्म के डायरेक्टर हैं विवेक रंजन अग्निहोत्री। इतना ही नहीं फिल्म देखने के बाद मौजूद दर्शकों के रोने वाले वीडियोज वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें

केशव प्रसाद मौर्य ने देखी ‘द कश्मीर फाइल्स’, बोले, रूह कंपा देने वाली फिल्म

आगरा में हंगामा

आगरा के सिनेमाघरों में इस फिल्म को न लगाये जाने को लेकर लोगों में बेहद गुस्सा है। राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए सिनेमाघरों के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। लोगों ने सिनेमाघरों के गेट पर ताला लगा दिया। उन्होंने धमकी दी है कि अगर सिनेमाघर संचालकों ने फिल्म नहीं लगाई, तो सिनेमाघरों में आग लगा दी जाएगी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया।
यह भी पढ़ें

रियल लाइफ में भी बेहद बोल्ड हैं ‘लोलिता भाभी’ यानि आभा पॉल, उत्तर प्रदेश से है खास रिश्ता

Hindi News / Lucknow / The Kashmir Files फिल्म को सीएम योगी ने यूपी में किया टैक्स फ्री, कश्मीर पंडितों के दर्द पर आधारित है Film

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.