scriptSwami Prasad Maurya: लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका, नई पार्टी बनाएंगे स्वामी प्रसाद मौर्य | Swami Prasad Maurya will form a new party before Lok Sabha elections | Patrika News
लखनऊ

Swami Prasad Maurya: लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका, नई पार्टी बनाएंगे स्वामी प्रसाद मौर्य

Swami Prasad Maurya: लोकसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बड़ा झटका दिया है। 22 फरवरी को मौर्य नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं।

लखनऊFeb 19, 2024 / 08:57 am

Anand Shukla

swami_prasad_maurya_will_form_a_new_party_before_lok_sabha_elections.jpg

Swami Prasad Maurya New Party:

Swami Prasad Maurya: आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को देखते हुए उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। सपा में इस समय सब कुछ सही नहीं चल रहा है। राज्यसभा चुनाव से पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि अब गेंद अखिलेश के पाले में हैं। मेरे खिलाफ बोलने वालों पर के खिलाफ वो कब कार्रवाई करेंगे।
राजनीतिक गलियारें में मौर्य के इस्तीफे के बाद से नई अटकलें लगाई जानी लगी हैं। चर्चा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य 22 फरवरी को अपनी नई पार्टी का ऐलान भी कर देंगे। हालांकि, अभी तक स्वामी प्रसाद मौर्य की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को एक चिट्ठी भी लिखी थी। इस चिट्ठी में उन्होंने पार्टी पर अनदेखी करने का आरोप लगाया था। मौर्य के इस्तीफे के पीछे की वजह माना जा रहा है कि उन्हें राज्यसभा ना भेजना।
यह भी पढ़ें

‘मामला नहीं सुलझाया तो तेजाब से नहला दूंगा’, किसान बाबू सिंह की बेटी को मिली धमकी


अखिलेश यादव को लिखे पत्र में मौर्य ने कहा था कि जब से मैं समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ हूं, लगातार जनाधार बढ़ाने की कोशिश की है। जिस दिन मैं सपा में शामिल हुआ था उस दिन मैंने ‘पच्चीस तो हमारा है, 15 में भी बंटवारे’ का नारा दिया था। हमारे महापुरुषों ने भी इसी तरह की लाइन खींची थी। इसके साथ ही उन्होंने चिट्ठी में कई और बड़े नेताओं के नारे का जिक्र किया था। उन्होंने लिखा कि पार्टी की ओर से हमारे नारे को निष्प्रभावी बनाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, पार्टी के नेता मेरे को निजी बताकर खारिज कर रहे हैं।

उन्होंने आगे लिखा था कि 2022 विधानसभा चुनाव में सैकड़ों उम्मीदवारों का पर्चा और सिंबल दाखिल किए जाने के बाद अचानक किए बदलाव के बाद भी हम पार्टी का जनाधार बढ़ाने में सफल रहे। उसी का परिणाम था सपा के विधायकों की संख्या बढ़ गई। एक समय कहां 45 विधायक थे, जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में इनकी संख्या 110 पहुंच गए। उन्होंने कहा कि विधायकों की संख्या बढ़ने के बाद भी आपने मुझे विधान परिषद में भेजा और ठीक इसके बाद राष्ट्रीय महासचिव बनाया। इस सम्मान के लिए आपको बहुत- बहुत धन्यवाद।

Hindi News / Lucknow / Swami Prasad Maurya: लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका, नई पार्टी बनाएंगे स्वामी प्रसाद मौर्य

ट्रेंडिंग वीडियो