scriptSwami Prasad Maurya की यूपी उपचुनाव पर पहली प्रतिक्रिया, आखिर क्यों किया ONOE का जिक्र | Swami Prasad Maurya first reaction on UP by-elections 2024 mention ONOE | Patrika News
लखनऊ

Swami Prasad Maurya की यूपी उपचुनाव पर पहली प्रतिक्रिया, आखिर क्यों किया ONOE का जिक्र

Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है।

लखनऊOct 17, 2024 / 01:27 pm

Sanjana Singh

Swami Prasad Maurya

Swami Prasad Maurya

Swami Prasad Maurya: चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीख जारी कर दी है। यूपी में 10 सीटों में से 9 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है। वहीं, अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव टाल दिया है, क्योंकि यह मामला अभी कोर्ट में है। इसी बीच, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी उपचुनाव को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी है। 
स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर लिखा, “पहले हरियाणा, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र एवं झारखंड सहित चार प्रदेशों का विधानसभा चुनाव एक साथ होना था किन्तु निर्वाचन आयोग एक साथ चुनाव सम्पादित नहीं करा पाया। दो-दो प्रदेशों का अलग-अलग चुनाव घोषित किया, जिसमें अब महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा की चुनावी अधिसूचना जारी हुई है। ठीक इसी तरह उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभाओं पर उपचुनाव एक साथ होने थे, किन्तु 9 विधानसभाओं के उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित हुआ, जबकि मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव शामिल नहीं है।

‘पूरे देश का आम चुनाव एक साथ कैसे सम्भव’

उन्होंने आगे लिखा, “ऐसा प्रतीत होता कि निर्वाचन आयोग सत्ता पक्ष की सुविधा को ध्यान में रखकर चुनावी अधिसूचना जारी करती है। केन्द्र सरकार के वन नेशन- वन इलेक्शन फार्मूले का क्या होगा जब चार प्रदेशों का चुनाव एक साथ नहीं हो सकता। यूपी के 10 विधानसभाओं के उपचुनाव एक साथ नहीं हो सकते, तो पूरे देश का आम चुनाव एक साथ कैसे संभव हो सकेगा?”
यह भी पढ़ें

UP में NDA-INDIA के बीच होगी कांटे की टक्कर, समझिए 9 सीटों का चुनावी समीकरण

बहराइच हिंसा पर भी बोले स्वामी प्रसाद मौर्य?

बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा को लेकर स्वामी प्रसाद ने लिखा, “मृतक परिवारों से मिलने में आखिर भेदभाव क्यों? बहराइच घटना में मृतक गोपाल मिश्रा के परिवार से मुख्यमंत्री योगी तो मिले किन्तु लखनऊ स्थित विकास नगर थाने की पुलिस की पिटाई से मौत के शिकार मृतक अमन गौतम की विधवा व परिवार से मुलाकात करना भूल गए। कहीं यह भेदभाव इसलिए तो नहीं, कि एक ब्राह्मण है, दूसरा दलित ?
यह भी पढ़ें

बहराइच में इंटरनेट बहाल, नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट, सोशल मीडिया पर पुलिस हुई एक्टिव

लखनऊ के अमन गौतम मामले का किया जिक्र

उन्होंने आगे लिखा, “लखनऊ स्थिति विकास नगर थाने की पुलिस कस्टडी में दलित युवक अमन गौतम की हुई मौत मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की, मृतक की विधवा पत्नी एवं उसके परिवार के भरण – पोषण हेतु 25 लाख रुपए मुख्यमंत्री कोष से आर्थिक सहायता दिए जाने एवं घटना की C.B.I. से जांच करने की मांग की जिससे कि अमन गौतम के हत्यारों की सजा दिलाना सुनिश्चित हो सके।”

Hindi News / Lucknow / Swami Prasad Maurya की यूपी उपचुनाव पर पहली प्रतिक्रिया, आखिर क्यों किया ONOE का जिक्र

ट्रेंडिंग वीडियो