scriptकोरोना के चलते राज्य कर्मचारियों ने योगी सरकार से की 31 मार्च तक आपातकालीन अवकाश की मांग | State employees demand emergency leave till 31 March due to Corona | Patrika News
लखनऊ

कोरोना के चलते राज्य कर्मचारियों ने योगी सरकार से की 31 मार्च तक आपातकालीन अवकाश की मांग

कोरोना वायरस को देखते हुए सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों को 31 मार्च तक अवकाश नहीं लेेने का दिया था निर्देश

लखनऊMar 16, 2020 / 09:58 pm

Neeraj Patel

कोरोना के चलते राज्य कर्मचारियों ने योगी सरकार से की 31 मार्च तक आपातकालीन अवकाश की मांग

लखनऊ. कोरोना वायरस की महामारी से चिंतित उत्तर प्रदेश के सभी राज्य कर्मचारियों ने बैठक कर योगी सरकार (Yogi Sarkar) से 31 मार्च तक आपातकालीन अवकाश घोषित करने की मांग की है। यूपी राज्य कर्मचारी (UP State Employee) महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी कार्यालयों में तत्काल अवकाश घोषित करने की मांग की गई। वहीं सभी ऑफिस परिसर के गेटों पर थर्मल स्कैनिंग मशीन भी लगाए जाने की मांग जोर-शोर से की गई। जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने कहा कि यहां हजारों की संख्या में लोग रोज आते हैं, ऐसे में थर्मल स्कैनिंग मशीन तत्काल लगाई जाए और सभी ऑफिस परिसर में इसकी व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए।

वहीं सैनिटाइजर और मास्क सभी कार्यालयों में उपलब्ध कराए जाएं। अगर किसी कर्मचारी की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो तो उसके परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए। उधर दूसरी ओर उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ ने मुख्य सचिव आरके तिवारी को ज्ञापन देकर मांग की कि सचिवालय के सभी गेट पर थर्मल स्कैनिंग मशीन तत्काल लगाई जाए। संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक अनुभाग और कैंप कार्यालय में सैनिटाइजर और हैंड वॉश की पर्याप्त व्यवस्था करवाई जाए क्योंकि सचिवालय के विभिन्न भवनों में कर्मचारी-अधिकारियों के साथ-साथ मंत्री व विधायक गण भी बैठते हैं।

31 मार्च तक कोई अवकाश न ले : सीएम योगी

इसके एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना वायरस को देखते हुए सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों को 31 मार्च तक अवकाश नहीं लेेने का निर्देश दिया था। सीएम योगी ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसएसपी, सीडीओ, नगर आयुक्त, सीएमओ, एसीएमओ एवं डिप्टी सीएमओ सहित कई अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री का सर्वाधिक जोर आइसोलेशन वार्ड पर था। आइसोलेशन वार्ड मानक के अनुसार होने चाहिए। उसमें सब अलग होना चाहिए। साफ-सफाई का हर जगह उचित प्रबंध होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने जेएन मेडिकल कॉलेज में नमूना जांच की क्षमता बढ़ाने पर भी जोर दिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में जेएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपिल प्रो. एसए सिद्दीकी भी मौजूद थे। एसीएमओ डॉ. पीके शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी से 31 मार्च तक अवकाश नहीं लेने के लिए कहा है। साथ ही वह अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड को लेकर वह बेहद गंभीर थे।

Hindi News / Lucknow / कोरोना के चलते राज्य कर्मचारियों ने योगी सरकार से की 31 मार्च तक आपातकालीन अवकाश की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो