scriptVidhan Sabha Session 2024: प्रदेश बन रहा देश का नया मेडिकल हबः ब्रजेश पाठक | State becoming new medical hub of country: Brajesh Pathak | Patrika News
लखनऊ

Vidhan Sabha Session 2024: प्रदेश बन रहा देश का नया मेडिकल हबः ब्रजेश पाठक

Vidhan Sabha Session 2024: विधानसभा सत्र 2024 के दौरान, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेश को देश का नया मेडिकल हब घोषित किया। उन्होंने बताया कि 2017 से पहले की चिकित्सा सेवाओं की स्थिति में व्यापक सुधार हुआ है और आज राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं उच्च कोटि की हैं।

लखनऊJul 30, 2024 / 12:19 am

Ritesh Singh

चिकित्सकों की हुईं नियुक्तियां

चिकित्सकों की हुईं नियुक्तियां

Vidhan Sabha Session 2024: ब्रजेश पाठक ने विधानसभा में विपक्ष के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि 2017 से पहले चिकित्सक समय पर नहीं आते थे और सरकारी अस्पतालों की हालत बेहद खराब थी। अब सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ी हैं और मरीजों को नि:शुल्क इलाज और दवाइयां समय पर मिल रही हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने में उत्तर प्रदेश पूरे देश में पहले नंबर पर है और सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मरीजों को पांच लाख रुपये का निःशुल्क उपचार मिल रहा है।

आपातकालीन सेवाओं में विस्तार

डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश में चार हजार से अधिक एंबुलेंस संचालित हैं जो मरीजों को अस्पताल और उनके निवास तक पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। जिला मुख्यालयों पर डायलिसिस और सीटी स्कैन की सुविधा शुरू की गई है, जिससे पहले यह सुविधा सिर्फ बड़े शहरों तक ही सीमित थी। आज प्रदेश के 74 जिलों में डायलिसिस और 71 जिलों में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें

 Yogi Government Action: रिश्वत लेने-देने वाले चकबंदी लेखपाल और कनिष्ठ सहायक पर दर्ज होगी FIR 

टीबी नियंत्रण और अन्य रोग

उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में टीबी रोगियों को चिन्हित किया गया है और उनका उपचार कराया जा रहा है। इससे टीबी रोगियों की संख्या में तेजी से कमी आई है। प्रदेश में उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला अस्पतालों में क्रिटिकल केयर यूनिटों की स्थापना की जा रही है।
यह भी पढ़ें

BC Sakhi Yojana: बीसी सखियों ने किया कमाल, 72 करोड़ से अधिक कमा कर पेश की मिसाल

चिकित्सकों की नियुक्ति और वेतन

चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए पहली बार स्पेशलिस्ट श्रेणी के चिकित्सकों को पांच लाख रुपये महीने तक वेतन दिया जा रहा है। सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी गई है। प्रदेश में वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल कॉलेज की दिशा में तेजी से काम हो रहा है।
यह भी पढ़ें

Heavy Rain Alert: हरदोई सहित कई जिलों में बारिश के बाद भीषण उमस, लोग हुए परेशान

भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख

डिप्टी सीएम ने सपा शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जौनपुर मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार के कारण ठेकेदार भाग गया था और उसके खिलाफ जांच चल रही है। सरकार भ्रष्टाचारियों को जेल भेज रही है और उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही है।

आयुष्मान आरोग्य केंद्र

प्रदेश में 22,455 क्रियाशील आयुष्मान आरोग्य केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां 58 प्रकार की दवाएं और 13 तरह की जांच नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन केंद्रों पर महिलाओं की जांच के लिए एएनएम तैनात हैं।
यह भी पढ़ें

UP Politics: लक्ष्मीकांत वाजपेई और स्वतंत्र देव सिंह हो सकते हैं उत्तर प्रदेश के अगले उपमुख्यमंत्री

मुख्य बिंदु

  • आयुष्मान कार्ड बनाने में यूपी पहले नंबर पर
  • गंभीर रोग से ग्रस्त रोगियों को मिल रहा तुरंत इलाज
  • भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी
  • सभी जरूरी सुविधाएं और दवाओं की उपलब्धता
  • निशुल्क इलाज की व्यवस्था
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और विपक्ष का काम केवल शोर मचाना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी अस्पताल में गड़बड़ी होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Lucknow / Vidhan Sabha Session 2024: प्रदेश बन रहा देश का नया मेडिकल हबः ब्रजेश पाठक

ट्रेंडिंग वीडियो