मेदांता के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने बतायाकि कोविड टीकाकरण अभियान में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों पर मेदांता हॉस्पिटल में आम जनता के लिए कोविशील्ड के साथ-साथ स्पुतनिक-वी ,वैक्सीन भी उपलब्ध है। यह वैक्सीन 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगाई जाएगी। डॉ कपूर ने कहाकि https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर मेदांता हॉस्पिटल को चुन कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता हैं।
(CoWIN App) ऐसे कराए रजिस्ट्रेशन > आपको CoWIN वेबसाइट पर जाना होगा सबसे पहले उसके बाद Register/Sign in पर क्लिक करना हैं। उसके बाद अपना मोबाइल नंबर को डाल दे फिर Get OTP पर क्लिक करें। जब आपके नंबर पर OTP आ जाए तो उसे साइट पर enter कर Verify पर क्लिक कर दें। ठीक उसके बाद Register for Vaccination पेज खुल जायेगा। जिसमें आपको अपनी सभी डिटेल्स भरनी होगी। जैसे Photo, ID proof, name, gender and date of birth । इसके बाद Register पर टैप कर दें।
> Register करने के बाद आपको (appointment schedule )अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने का विकल्प मिलेगा। नाम के बराबर में Schedule का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें। फिर सर्च बार में अपना पिनकोड डालें। जहां-जहां सेंटर्स होंगे वहां-वहां पिन दिखाई देगी। time and date सेलेक्ट करें और Confirm पर क्लिक कर दें।
> आप को बता दें कि यूजर्स एक लॉगइन के जरिए चार सदस्यों को जोड़ सकते हैं और आसानी से (Appointment )को (reschedule) रिस्केड्यूल भी कर सकते हैं।