आगे भी प्रभावित हो सकती हैं उड़ानें गोरखपुर एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विजय कौशल ने बताया कि, फिलहाल, 31 जुलाई तक स्पाइस जेट की गोरखपुर से सभी उड़ानें निरस्त होने की सूचना मिली है। आशंका जताई जा रही है कि, गोरखपुर से स्पाइस जेट की उड़ानें आगे भी प्रभावित हो सकती हैं। अचानक इस सूचना के बाद परेशान यात्री अब इंडिगो विमान में टिकट की तलाश कर रहे हैं। वहीं जरुरतमंद ट्रेनों में सीट तलाश रहे हैं।
यह भी पढ़ें –
IAS-PCS Transfer in UP : यूपी में 13 आईएएस व 20 पीसीएस के तबादले, 5 जिलों के डीएम के बदले गए बीच रास्ते से मुंबई लौटा था विमान स्पाइस जेट की विमानों में लगातार दिक्कत आ रही हैं। सुबह 5.55 बजे मुंबई से उड़ान भरकर 8.25 बजे गोरखपुर पहुंचने वाले विमान में 28 मई को कुछ तकनीकी खराबी आ गई। जिसके बाद विमान को मुंबई लौटना पड़ा था।
यह भी पढ़ें –
सीएम योगी को पीएम बनाएंगे मुसलमान : मौलाना तौकीर रजा डीजीसीए का प्रतिबंध बीते एक माह में स्पाइस जेट के कई विमानों में तकनीकी खामी देखने को मिली। जिसके बाद आठ सप्ताह के लिए स्पाइसजेट की 50 फीसदी उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। एक अप्रैल से पांच जुलाई के बीच विमानों में गड़बड़ियों के बाद जारी कारण बताओ नोटिस पर कंपनी के जवाब की समीक्षा के बाद डीजीसीए ने प्रतिबंध लगाया है।