उन्होंने कहा कि राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है, और बहुत से लोगों को बुलाया जा रहा है। यह कहा गया है जिसका निमंत्रण नहीं है, वह घुस नहीं सकता। अब ये कंट्रोल कर रहे हैं कि भगवान राम का दर्शन कौन करेगा। ये कंट्रोल कम से कम नहीं होना चाहिए। हमें बचपन से सिखाया गया है कि भगवान राम अपने दरबार में जिसको बुलाते हैं, उसे ही मौका मिलता है। अगर भगवान बुलाएंगे तो जाएंगे। सनातन धर्म में कहा जाता है जब भगवान राम का बुलावा आता है तो खुद पहुंच जाते हैं।