यूपी मंडी भाव: गेहूं 2650 रुपए क्विंटल, जानें अन्य सब्जी और अनाजों के दाम
कौन कहां जा रहा है फर्क नहीं पड़ताजयंत चौधरी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल खोलकर तारीफ की थी।एनडीए गठबंधन के साथ जाने की संभावनाओं पर जयंत ने कहा कि “अब मैं किस मुँह से इनकार करूं”।जयंत चौधरी के इस रुख पर सपा नेता राम गोपाल यादव ने तंज कसते हुए कहा कि “जो भाग रहे हैं उनका चरित्र भागने वाला है, हो सकता है कि वो फिर वापस आ जाएं”। राम गोपाल ने आगे कहा कि “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कौन कहां जा रहा है और कहां नहीं जा रहा।”
अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और नगर निगम की टीम पर पेट्रोल बम से हमला, हल्द्वानी का खौफनाक वीडियो वायरल
पुरानी बात का किया जिक्रसपा नेता ने पुरानी बात का जिक्र करते हुए कहा कि, “एक बार चौधरी चरण सिंह ने कर्पूरी ठाकुर, बीजू पटनायक और देवीलाल जो देश के इतने बड़े नेता थे। उन्हें एक कलम से निकाल दिया था। और बोला था कि चुनाव आने वाला है। जनता ही तय करती है कौन बड़ा नेता है कौन नहीं है।” सीएम योगी ने सपा के पीडीए( पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को जिस तरह परिवार का पीडीए बताया था। उनके बयान पर पलटवार करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा “उनका जिनका विवेक होगा। जितनी बुद्धि होगी। उतना ही कहेंगे। उनसे हम तो सहमत नहीं।”
यूपी में आज पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव नहीं, जानें आपके जिलों में क्या है रेट
भगवान तो कण-कण मेंराम गोपाल ने इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सदन में अयोध्या, मथुरा और काशी को लेकर दिए गए बयान पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि “जो ईश्वर के ऊपर भी खुद को मानते हैं। उनसे बड़ा मूर्ख कोई नहीं होता है। ये केवल राम, कृष्ण और शिव को केवल एक मंदिर तक ही सीमित रखना चाहते हैं। वह कितने छोटे मन के हैं। ईश्वर तो कण-कण में रहने वाले हैं। हर आदमी के दिल और दिमाग में रहने वाले है। उनको सिर्फ उतना ही समझ में आता है। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं।”