राजधानी लखनऊ समेत पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में है। उत्तर पश्चिमी हवा गलन बढ़ा रही है। उधर, सर्दी के चलते छह लोगों की मौत हो गई। कानपुर देहात के सिकंदरा में कक्षा सात के छात्र ऋषभ और संदलपुर ब्लाक के जौरवा निवासी आठ साल के धनंजय की मौत हो गई। वहीं चित्रकुट में खेत में फसल की रखवाली करने गए दराई मजरा चुरेह केशरूवा निवासी किसान 58 वर्षीय राममिलन की मौत हो गई।इसी तरह हमीरपुर के राठ में खेत गए किसान उमेश राजपूत की ठंड लगने से मौत हो गई।
दूसरी ओर, प्रतापगढ़ के कंधई थाना क्षेत्र के परानपुर में रहने वाले रामसरन यादव (62) की ठंड से तबीयत बिगड़ी। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी मौत हो गई। प्रयागराज में 30 वर्षीय तूफानी ने ठंड से दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उनमें ठंड से ब्रेन हैमरेज होने की बात कही।
कृषि विभाग का हाई अलर्ट बढ़ती ठंड से फसलों को नुकसान की आशंका के चलते कृषि विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है। कृषि विभाग के उप निदेशक सीपी श्रीवास्तव ने कहा है कि पाला पड़ना शुरू हो गया है, ऐसे में किसान लोग आलू और सरसों की फसलों का खास ख्याल रखें। उन्होंने सलाह दी कि आलू के खेतों में नालियों में हल्की सिंचाई कर दें और आलू व सरसों दोनों फसलों में सल्फर का इस्तेमाल करें। वहीं अगर बादल आ जाएं तो सरसों के खेतों में नीम के तेल का छिड़काव जरूर कर दें ताकि माहू कीट से बचाव हो सके।
बनी रहेगी कोहरे की संभावना मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिम यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर,जबकि तराई के जिले पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, सीतापुर, और पूर्वी यूपी के बलरामपुर, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, मऊ में दिन में धूप नहीं निकलेगी और कुहासा छाया रहेगा।
इन जिलों में चलेगी शीतलहर मौसम विभाग ने फर्रुखाबाद, बरेली, लखीमपुर खीरी, बहराइच, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, बांदा, चित्रकूट, वाराणसी, प्रतापगढ़ और सोनभद्र में शीतलहर या फिर प्रचंड शीतलहर की चेतावनी जारी की है।