scriptप्रेमी से फोन पर बात कर रही थी बहन, छोटे भाई ने चाकू से गला काटकर कर दिया कत्ल | Sister was talking to her boyfriend on phone, younger brother killed her by slitting her throat with a knife | Patrika News
लखनऊ

प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी बहन, छोटे भाई ने चाकू से गला काटकर कर दिया कत्ल

Murder of sister in love affair:प्रेम प्रसंग के बीच प्रेमी से गुपचुप तरीके से फोन पर बात कर रही एक युवती का उसके भाई ने चाकू से गला काटकर कत्ल कर दिया। बहन का प्रेमी से बात करना भाई को खटक रहा था। इसी के चलते उसने बहन को ही मौत के घाट उतार दिया।

लखनऊSep 09, 2024 / 05:03 pm

Naveen Bhatt

Angered by love affair in Uttarakhand, brother murdered his sister

प्रेमी से फोन पर बात करने से गुस्साए भाई ने बहन का कत्ल कर दिया

Murder of sister in love affair:पुलिस के मुताबिक एक युवक को उसकी बहन का प्रेम प्रसंग नागवार गुजर रहा था। उत्तराखंड के मंगलौर कस्बे के मोहल्ला मलानपुरा निवासी 24 साल की शाईस्ता उर्फ फिजा का अपने पड़ोस में ही एक युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह दोनों आए दिन चोरी-छिपे फोन पर बातें करते थे। इस प्रेम प्रसंग की भनक परिजनों को लग गई थी। परिजनों ने युवक से बातचीत करने पर पाबंदी लगा दी थी। इसी बीच रविवार शाम युवती की मां किसी काम से बाहर गई हुई थी। घर पर युवती, उसके दो भाई और एक बहन ही थी। देर रात प्रेमी से फोन पर बात करते हुए पकड़े जाने पर छोटे भाई ने चाकू से गला काटकर बहन को मौत के घाट उतार दिया।

रात में प्रेमी को कर रही थी फोन

बताया जा रहा है कि युवती रात में चोरी छिपे अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात कर रही थी। उसके छोटे भाई अमन ने उसे प्रेमी से फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया था। प्रेमी से बात करने से नाराज अमन ने अपनी बहन की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। साथ ही घर में मौजूद अपने भाई और बहनों से घटना के बारे में किसी को भी नहीं बताने की बात कही। 

पड़ोसी आए तो बंद कर दिया दरवाजा

सोमवार सुबह मां घर पहुंची तो फर्श में बेटी का लहुलूहान शव देख उसकी रूह कांप उठी। उसने शोर मचाया तो आसपास के तमाम लोग शोर सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। इसी बीच महिला ने भीतर से दरवाजा बंद कर दिया था। सूचना पर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार मौके पर पहुंचे तो हत्या का पता चला। कोतवाल के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Lucknow / प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी बहन, छोटे भाई ने चाकू से गला काटकर कर दिया कत्ल

ट्रेंडिंग वीडियो