scriptसपा में प्रसपा के विलय को लेकर शिवपाल ने दी बड़ी खबर, कहा- नेता जी के जन्मदिन पर सैफई में एक साथ होगा पूरा कुनबा | Shivpal Singh Yadav statement over PSP merging in Samajwadi Party | Patrika News
लखनऊ

सपा में प्रसपा के विलय को लेकर शिवपाल ने दी बड़ी खबर, कहा- नेता जी के जन्मदिन पर सैफई में एक साथ होगा पूरा कुनबा

– समाजवादी पार्टी में प्रसपा के विलय पर बोले शिवपाल यादव- कहा, कोई बात तो करे, जब बात होगी तब देखा जाएगा

लखनऊNov 21, 2019 / 02:09 pm

Hariom Dwivedi

Shivpal Singh Yadav

शिवपाल यादव का दावा है कि मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर पूरा परिवार एकसाथ होगा और सभी लोग साथ बैठेंगे

लखनऊ. अखिलेश यादव की चुप्पी से चाचा शिवपाल की बेचैनी बढ़ गई है। वह बिना किसी शर्त के भतीजे संग मिलकर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने 22 नवम्बर का दिन चुना है। इस दिन उनके बड़े भाई व अखिलेश के पिता मुलायम का जन्मदिन है, जिसे वह प्रदेश भर में एकता दिवस के रूप में मनाने जा रहे हैं। मुख्य आयोजन इटावा के सैफई में होगा। शिवपाल यादव का दावा कि इस दिन पूरा परिवार एकसाथ होगा और सभी लोग बैठेंगे। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल यादव परिवार को एकजुट बनाने की कोशिश में लगे, लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
शिवपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनी, सभी ने मिलकर बनाई है। हमारा प्रयास है कि 2022 सभी लोग एकजुट होकर सपा की सरकार बनाने के अभियान में जुट जाएं। बातचीत के दौरान शिवपाल का दर्द उनकी जुबां पर आ ही गया। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी साथ हों व पूरी ताकत से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ें और अखिलेश यादव को मुख्ममंत्री बनाएं, लेकिन इस बारे में सपा की तरफ से अभी कोई पहल नहीं हुई है। मैं तो तैयार हूं पर कोई बात तो करे मुझसे।
सपा में पार्टी के विलय पर बोले शिवपाल
गठबंधन को तैयार शिवपाल यादव ने सपा में प्रसपा के विलय के सवाल पर कहा कि कोई बात तो करे। जब बात होगी तब देखा जाएगा। हमारा प्रयास होगा कि फिर से हम सबको एक करके आगे बढ़ें।

Hindi News / Lucknow / सपा में प्रसपा के विलय को लेकर शिवपाल ने दी बड़ी खबर, कहा- नेता जी के जन्मदिन पर सैफई में एक साथ होगा पूरा कुनबा

ट्रेंडिंग वीडियो