scriptसपा उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद शिवपाल ने खुला बड़ा राज, ‘नेता जी’ से कहा, ‘नया मोर्चा बनाओ’ | shivpal singh yadav statement on mulayam singh yadav | Patrika News
लखनऊ

सपा उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद शिवपाल ने खुला बड़ा राज, ‘नेता जी’ से कहा, ‘नया मोर्चा बनाओ’

शिवपाल ने कहा- नेता जी हमारी साथ है.. अौर अखिलेश ..

लखनऊMar 10, 2019 / 12:00 pm

Ruchi Sharma

shivpal singh yadav

सपा उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद शिवपाल ने खुला बड़ा राज, मुलायम के साथ नए मोर्चा की तैयारी, अखिलेश को बड़ा झटका

लखनऊ. अपने बड़े भाई और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपा-लो) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है। उनके बयान ने राजनीति में गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) मेरे साथ हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने इस पार्टी (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी) का गठन उनकी आज्ञा से ही किया है, लेकिन वह उस पार्टी से जुड़े हुए हैं, जिसको उन्होंने स्थापित किया था। शिवपाल ने कहा कि मैंने उनसे एक से सेक्युलर पार्टी के गठबंधन का अनुरोध किया है और इसके लिए मैंने अखिलेश से भी निवेदन किया है।
बता दें कि सपा और बसपा के गठबंधन के बाद यूपी के 80 लोकसभा सीटों पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने चुनाव लड़ने का दावा कर चुकी है।

जानकारी हो कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सपा महासचिव रामगोपाल यादव से सियासी अदावत के चलते ही फिरोजबाद से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। सपा ने इस सीट पर एक बार फिर अपने मौजूदा सासंद अक्षय यादव को चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है। अब फिरोजबाद सीट पर चाचा-भतीजे के बीच घमासान होगा।

Hindi News / Lucknow / सपा उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद शिवपाल ने खुला बड़ा राज, ‘नेता जी’ से कहा, ‘नया मोर्चा बनाओ’

ट्रेंडिंग वीडियो