scriptदुर्लभ संयोग है इस Navratri में, एक क्लीक में जानें कैसे करें पूजा और जानें Ghatasthapana Vidhi | Sharad Navratri 2016 date tarikh and time details in hindi | Patrika News
लखनऊ

दुर्लभ संयोग है इस Navratri में, एक क्लीक में जानें कैसे करें पूजा और जानें Ghatasthapana Vidhi

जानिये Navratri में Kalash Sthapana से लेकर माँ दुर्गा की Pooja Vidhi

लखनऊSep 21, 2017 / 04:55 pm

Santoshi Das

Navratri Festival

Navratri Festival

लखनऊ. Pitru Paksh ख़त्म होते ही Navratri के पर्व में लोग व्यस्त हो जायेंगे। नौ दिनों तक पूरा शहर मा दुर्गा की पूजा अर्चना में व्यस्त रहेगा। इस बार प्रतिपदा तिथि दो दिन होने के कारण नवरात्र नौ दिनों के बजाय 10 दिन होंगे। ऐसा संयोग कम होता है इसलिए इस बार Maa Durga Pooja विधि विधान संग कर आप उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। जानिये Kalash Sthapana से लेकर पूजा अर्चना तक की विधि।

घट स्थापना का शुभ मुहूर्त (Kalash Sthapana Muhurat)

नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना कर व्रत का संकल्प लेना चाहिए। इसके लिए शुभ समय सुबह 6:20 से लेकर 7:30 तक का समय है।

ऐसे करें कलश स्थापित (Kalash Sthapana Vidhi)
धर्मशास्त्रों के अनुसार कलश स्थापना को सुख-समृद्धि, वैभव और मंगल कामनाओं का प्रतीक माना गया है। कलश के मुख में विष्णुजी का निवास, कंठ में रूद्र और मूल में ब्रह्मा स्थित है। कलश के मध्य में दैवीय मातृशक्तियां निवास करती हैं।

पूजन सामग्री (Ghatasthapana Samagri)
-जौ बोन के लिए मिटटी का पात्र
-जौ बोन के लिए शुद्ध साफ़ की हुई मिटटी
-पात्र में बोन के लिए जौ
-कलश भरने के लिए गंगाजल
मोली
इत्र
साबुत सुपारी
दूर्वा
कलश में रखने के लिए सिक्के
अशोक या आम के पांच पत्ते
दूर्वा
पंचरत्न
कलश ढंकने के लिए मिटटी का दीया
ढक्कन में रखने के लिए बिना टूटे चावल
पानी वाला नारियल
नारियल पर लपेटने के लिए लाल कपड़ा

जौ बोने का तरीका
कलश के चारों ओर गीली मिटटी लगाकर उसमें जौ बोना चाहिए
जौ कलश के नीचे न दबे
कलश में कंठ पर मोली बाँध दें
कलश में साबुत सुपारी, दूर्वा, फूल डालें
कलश में इत्र डाल दें
कलश के मुख पर मिटटी की कटोरी से बंद कर दें
कटोरी को चावल से भर दें

नारियल का मुख रखने पर ध्यान दें
नारियल पर लाल कपड़ा लपेट कर मोली लपेट दें
नारियल को कलश पर रख दें
नारियल का मुख उस सिरे पर होता है जिस तरफ से वह पेड़ की टहनी से जुड़ा होता है
शास्त्रों में उल्लेख मिलता है की नारियल का मुख नीचे की तरफ रखने से शत्रु में वृद्धि होती है
नारियल का मुख ऊपरी की तरफ रखने से रोग बढ़ने हैं
नारियल का मुख रखने से धन का विनाश होता है

दुर्गा मां की चौकी स्थापित करने की विधि (Maa Durga Chauki Sthapana Vidhi)
लकड़ी की चौकी इस्तेमाल करें
गंगाजल से चौकी को पवित्र करें
चौकी के ऊपर लाल वस्त्र बिछाना चाहिए
कलश दायीं तरफ रखें
मूर्ति के आभाव में नवार्णमंत्र युक्त यंत्र को स्थापित करें
मां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ानी चाहिए

Hindi News / Lucknow / दुर्लभ संयोग है इस Navratri में, एक क्लीक में जानें कैसे करें पूजा और जानें Ghatasthapana Vidhi

ट्रेंडिंग वीडियो