शाहजहांपुर पुलिस लाइन में मौजूद कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि पुलिस ने सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके चलते शाहजहांपुर रिजर्व पुलिस लाइन ने अस्थाई जेल बन गई है, जहां सभी को रखा गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट रूप से प्रशासन को बता दिया है कि जब तक पदयात्रा को अनुमति नहीं मिल जाती, हम यहीं रहेंगे। अगर बीजेपी सरकार या प्रशासन को भ्रम है कि हम यहां से चले जाएंगे तो वे अपने दिमाग से यह गलतफहमी निकाल दें। उन्होंने बताया कि महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव व आराधना मिश्रा मोना को गिरफ्तार कर हरदोई जनपद के बेहटा गोकुल थाने ले जाया गया है। गौरतलब है कि दो दिन से पदयात्रा की तैयारी में जुटे कांग्रेस पदाधिकारी रविवार देर रात तक प्रयास में लगे रहे, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली।
गिरफ्तार होने वालों में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी, राष्ट्रीय सचिव सचिन नाइक, रोहित चौधरी, धीरज गुर्जर, नेता विधानमंडल दल अजय कुमार लल्लू, पूर्व विधान परिषद सदस्य नसीब पठान, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, प्रवक्ता अंशू अवस्थी, अनूप पटेल प्रवक्ता नइम सिद्दीकी, सम्पूर्णानन्द मिश्रा, निर्मल शुक्ला, योगेश दीक्षित, यूपी युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओमवीर यादव सहित करीब 100 लोगों को गिरफ्तार कर शाहजहांपुर रिजर्व पुलिस लाइन भेज दिया।