सरकार का फैसला उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की चौथी लहर का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। यूपी में कोरोना की संक्रमण दर में पिछले पांच दिनों में 0.09 प्रतिशत तक बढ़ी है। 135 नए मरीज मिले हैं वहीं 31 मरीज ठीक हुए हैं। आठ दिन बाद एक संक्रमित की मौत हुई है। एनसीआर के सभी जिलों में संक्रमितों की जीनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे में कोविड के बढ़ते प्रकोप को देख योगी सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। इन बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी ने राजधानी लखनऊ व एनसीआर क्षेत्र के सभी जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।