scriptSchool holiday: खुशखबरी! 19 अक्टूबर को भी रहेगा अवकाश, UP के कई जिलों में DIOS ने जारी किया आदेश, जाने छुट्टी का कारण | School holiday 19 September: Good news! There will be holiday in UP schools on 19th October also, announced due to heavy rain alert | Patrika News
लखनऊ

School holiday: खुशखबरी! 19 अक्टूबर को भी रहेगा अवकाश, UP के कई जिलों में DIOS ने जारी किया आदेश, जाने छुट्टी का कारण

School holiday 19 September: IMD द्वारा 19 सितंबर बृहस्पतिवार को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। जिसे देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई।

लखनऊSep 19, 2024 / 06:17 am

Krishna Rai

School holiday 19 September: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम ने तमाम व्यवस्थाओं को प्रभावित कर रखा है। प्रदेश में लगातार चल रही बारिश से आम जन जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों के स्कूलों में भी अवकाश की घोषणा की गई है। वहीं आईएमडी के द्वारा जारी भारी वर्षा के एलर्ट को देखते हुए बृहस्पतिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में 19 सितंबर दिन बृहस्पतिवार को भी कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल कॉलेज में अवकाश की घोषणा की गई है। जिसमें प्रदेश के बुलंदशहर के जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडेय द्वारा स्कूल और कालेजों में अवकाश का आदेश जारी किया गया है। भारी वर्षा के अलर्ट को देखते हुए आगरा में भी कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक की स्कूलों को बंद करने का (school holiday 19 September) आदेश दिया गया है।
हापुड़ और शामली में भी अवकाश की घोषणा

18 सितंबर की देर रात हापुड़ और शामली जिले में भी कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल बंद करने की घोषणा की गई।इन जिलों में भी यह निर्णय मौसम को देखते हुए लिया गया। मौसम विभाग द्वारा इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसके एहतियातन स्कूल कालेज में छुट्टी की गई।
Imd की भविष्यवाणी के बाद की अवकाश की घोषणा
School holiday 19 September: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मानसून अपने पूरे रुतबे में है। कई जिलों में लगातार बारिश चल रही है। कहीं-कहीं बाढ़ जैसी स्थिति भी बनी हुई है। आईएमडी द्वारा 19 सितंबर बृहस्पतिवार को भी भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। जिसके मद्देनजर स्कूलों में अवकाश (school holiday) की घोषणा की गई।

Hindi News / Lucknow / School holiday: खुशखबरी! 19 अक्टूबर को भी रहेगा अवकाश, UP के कई जिलों में DIOS ने जारी किया आदेश, जाने छुट्टी का कारण

ट्रेंडिंग वीडियो