इसके बाद हिंदू संगठनों ने विरोध जताया। पुलिस थाने में शिकायत के आधार पर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। दरअसल, अखिलेश यादव एक महाविद्यालय में कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण और जनसभा के कार्यक्रम में पहुंचे थे।
निराला के गीत को NCERT ने सिलेबस से हटाया, अखिलेश ने BJP से पूछा सवाल?
वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित किया। इसी दौरान उन्होंने ‘मिले मुलायम कांशीराम हवा में उड़ गए श्रीराम का नारा’ का नारा लगवाया। मौर्य ने कहा मिले मुलायम-कांशीराम, हवा में उड़ गए… जिसके बाद सभा में आए लोगों ने ‘जय श्रीराम’ कहा। इस नारे को लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश दिखने लगा।हिंदू युवा वाहिनी के जितेंद्र सिंह और मारुति त्रिपाठी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज करने की अपील की है। इसे गंभीरता से लेते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने मौर्य के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मारुति त्रिपाठी ने कहा, “सपा नेता ने भाषण देने के दौरान धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश की है। इसके बाद पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।”