साहिबजादा दिवस 2025: मुख्यमंत्री आवास पर भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर
उत्तर प्रदेश में 26 दिसंबर को साहिबजादा दिवस मनाने की तैयारी जोरों पर है। कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख के नेतृत्व में बैठक आयोजित कर आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की गई। यह दिवस गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों बाबा फतेह सिंह और जोरावर सिंह की शहादत को सम्मानित करने के लिए समर्पित होगा।
26 दिसंबर को प्रदेशभर में मनाया जाएगा साहिबजादा दिवस
Sahibzada Diwas2025: मुख्यमंत्री आवास पर आगामी 26 दिसंबर को साहिबजादा दिवस के आयोजन के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख के नेतृत्व में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सिख समुदाय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। औलख ने इस अवसर पर बताया कि यह आयोजन गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों बाबा फतेह सिंह और जोरावर सिंह की शहादत को सम्मान देने के लिए समर्पित है।
साहिबजादा दिवस का महत्व: साहिबजादा दिवस हर साल 26 दिसंबर को उन दो नन्हे साहिबजादों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। यह दिवस सिख धर्म और भारतीय इतिहास का एक गौरवशाली अध्याय है। मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि इस आयोजन के जरिए प्रदेशभर में साहिबजादों की शहादत और उनके बलिदान की गाथा को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
बैठक में शामिल गणमान्य: इस बैठक में सूचना निदेशक शिशिर सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परवेंदर सिंह, गुरुद्वारा आलमबाग के प्रधान निर्मल सिंह, सुरेंद्र सिंह बक्शी, दिलप्रीत सिंह, लखविंदर सिंह समेत सिख समुदाय के कई प्रमुख सदस्य शामिल हुए। बैठक में आयोजन की व्यवस्थाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और श्रद्धांजलि समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई।
प्रदेशभर में मनाया जाएगा साहिबजादा दिवस: औलख ने बताया कि साहिबजादा दिवस न केवल मुख्यमंत्री आवास पर, बल्कि प्रदेश के सभी जिलों में भी मनाया जाएगा। इस दौरान गुरुद्वारों, स्कूलों और सामाजिक संगठनों के माध्यम से साहिबजादों की शहादत को श्रद्धांजलि दी जाएगी। बच्चों और युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि वे अपने इतिहास और धर्म की महान गाथा से प्रेरणा ले सकें।
सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम: साहिबजादा दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम में कीर्तन, गुरुवाणी पाठ, और साहिबजादों की वीरता पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश के गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी और सिख समुदाय के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
Hindi News / Lucknow / साहिबजादा दिवस 2025: मुख्यमंत्री आवास पर भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर